चूरू में शनिवार को 181 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। 18 साल से कम उम्र के 33 बच्चे संक्रमित मिले है।
बीसीएमएचओ डॉ. जगदीश सिंह भाटी ने बताया कि शनिवार को पॉजिटिव आए मरीजों में तारानगर में 29, चूरू में 59, राजगढ़ में 19, रतनगढ़ में 31, सुजानगढ़ में 16, सरदारशहर में 19 लोग संक्रमित मिले है। चूरू ब्लॉक में एक भाई-बहन पॉजिटिव मिले है। सुजानगढ़ ब्लॉक का दो साल का बालक भी शामिल है। इसके अलावा नौ मरीज दूसरे जिलों के है।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महेश मोहनलाल पुकार ने बताया कि शनिवार को आई रिपोर्ट में पांच लोग मरीजों के संपर्क में आने से पॉजिटिव आए है। 168 शेष रोगी एसिंप्टोमेटिक है। संक्रमितों में 18 साल से कम उम्र के 33, 19 से 40 साल तक के 85 और 41 साल से ज्यादा की उम्र के 63 लोग पॉजिटिव मिले है। चूरू ब्लॉक के कोविड प्रभारी डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि शनिवार को चूरू ब्लॉक में आठ टीमों ने मिलकर अलग अलग क्षेत्र में 478 जनों के सैंपल लिए गए है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.