फतेहपुर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:गंदे पानी की लाइन टूटने से आमजन परेशान, पालिका का गेट किया बंद

फतेहपुर9 दिन पहले

फतेहपुर कस्बे के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 50 में गंदे पानी से पिछले कई दिनों से मोहल्ले वासी खासा परेशान हो रहे हैं। मोहल्ले वासियों ने बताया कि मोहल्ले में जो गंदे पानी स्टोरेज के लिए डैम बनाया गया है। इससे पिछले कई सालों से वार्ड वासी खासा परेशान हैं। 3 दिन पहले गंदे पानी के डैम से निकलने वाली पानी की पाइप लाइन टूट जाने से गंदे पानी की निकासी की मोटर को चालू नहीं किया गया। जिसकी वजह से मोहल्ले में चारों तरफ गंदा पानी फैल गया। जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में गंदे पानी में मच्छर पनपने का खतरा हमेशा बना रहता है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाएं भी शामिल रहीं
विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाएं भी शामिल रहीं

इससे परेशान होकर वार्ड के लोग पालिका ऑफिस पहुंचे और विरोध जताया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने गेट को बंद कर दिया। नगरपालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक से फोन पर बात भी की। क्षेत्रीय विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का सामाधान होगा।

बिजली का खंभा लगाने से टूटी लाइन
3 दिन पहले मोहल्ले में विद्युत विभाग द्वारा बिजली का खंभा लगाया जा रहा था। जिसकी खुदाई करने के दौरान गंदे पानी निकासी की पाइप लाइन और पानी की पाइप लाइन एक साथ टूट गई। जिससे गंदा पानी बहने लगा ऐसे में जब इसकी शिकायत पालिका प्रशासन को की तो कर्मचारी आए और उन्होंने कहा कि यह कार्य जलदाय विभाग का है। जलदाय विभाग को कहा गया तो उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन का है।
मुकेश महिचा, वार्डवासी

खबरें और भी हैं...