नाबार्ड जयपुर के दल ने शनिवार को कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर का भ्रमण कर केंद्र के वैज्ञानिकों के साथ कृषि में नवाचार हेतु चर्चा की। अधिष्ठाता व क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान प्रोफेसर शीश राम ढाका ने उप महाप्रबंधक अजय कुमार सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक सुमन प्रभा व दल नाबार्ड जयपुर का स्वागत कर अनुसंधान केंद्र की प्रयोगशालाओं तथा फार्म पर हो रहे नवाचारों का भ्रमण करवाया। नाबार्ड दल ने कृषि अनुसंधान केंद्र व कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों के साथ संयुक्त बैठक कर भविष्य में समन्वित कृषि प्रणाली व किसान हितैषी नवाचारों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। निदेशक ढाका ने उप महाप्रबंधक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि यह केंद्र सीकर, चुरू, झुंझुनु व नागौर जिले का प्रतिनिधित्व करता है। यदि समन्वित कृषि प्रणाली ईकाई व नवाचार हेतु नाबार्ड से सहयोग मिलता है तो इस क्षेत्र के सभी किसान लाभान्वित होंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.