सुविधा:दिव्यांगाें के मेडिकल बोर्ड से प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए 16 से लगेंगे शिविर

झुंझुनूं2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिले के दिव्यांगों को मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र जारी करवाने के लिए 16 जुलाई से ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाए जांएगे। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि दिव्यांगों को मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब बीडीके अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

ब्लॉक स्तरीय सीएचसी पर शिविर लगाए जाएंगे। 16 जुलाई को बुहाना सीएचसी व 17 को मलसीसर सीएचसी में शिविर लगेगा। इनमें से रैफर किए गए लोगों के 19 जुलाई को बीडीके में शिविर लगाया जाएगा। 20 जुलाई को सूरजगढ़ व 21 को उदयपुरवाटी सीएचसी पर शिविर लगेगा। यहां से रैफर होने वालों के लिए 22 जुलाई को बीडीके में शिविर लगेगा।

23 को नवलगढ़ एसडीएच व 24 को बगड़ सीएचसी में शिविर लगेगा। रैफर होने वाले लोग 26 जुलाई को बीडीके में प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। चिड़ावा सीएचसी में 27 व खेतड़ी सीएचसी में 28 को शिविर लगेगा। यहां से रैफर होने वालों के लिए 29 को बीडीके में शिविर लगेगा। मंडावा सीएचसी में 30 को शिविर लगेगा। दो अगस्त को बीडीके में लगेगा।

खबरें और भी हैं...