ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे:इंडाली में छज्जा गिरने से मरे मजदूर के घर वालों काे सहायता देने के लिए किया प्रदर्शन

झुंझुनूं2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मजदूर के आश्रितों को सहायता राशि देने के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते लोग। - Dainik Bhaskar
मजदूर के आश्रितों को सहायता राशि देने के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते लोग।
  • दाेषियाें के खिलाफ कार्रवाई की मांग काे लेकर कलेक्टर को साैंपा ज्ञापन

पिछले दिनाें इंडाली में निर्माणाधीन दुकानाें का छज्जा गिरने से मजदूर की माैत पर परिजनाें काे सहायता देने अाैर दाेषियाें पर कार्रवाई की मांग काे लेकर बुधवार काे इंडाली गांव के लाेगाें ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर काे ज्ञापन साैंपा। सुबह करीब साढे ग्यारह बजे ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे।

कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। बाद में कलेक्टर काे ज्ञापन साैंपा। जिसमे बताया कि इंडाली गांव इ के मुख्य बस स्टैंड पर पंचायत भवन और सहकारी समिति के बीच सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा था।

8 जुलाई को निर्माणाधीन दुकानों का छज्जा गिरने से इंडाली निवासी जयसिंह शेखावत कि मलबे के नीचे दब कर मौत हो गई। जिसकी बगड़ थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

इंडाली बस स्टैंड पर सरकारी भूमि पर बिना किसी स्वीकृति के 6 दुकानों का निर्माण कार्य चालू कर रखा है। जिसको अविलंब रुकवाया जाए तथा मृतक जयसिंह के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए। ज्ञापन देने वालों में जगदीश मास्टर, विजेंद्र सिंह शेखावत, शिवलाल काजला, कृष्ण गावड़िया, सुभाष सिंह, अरविंद भालोठिया, महिपाल लांबा, राजेंद्र सिंह, गज्जू सिंह, दोरासर के पूर्व सरपंच अर्जुनसिंह महला समेत अनेक लाेग मौजूद थे।