पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जयपुर संभाग के आयुक्त डॉ. समित शर्मा गुरुवार काे जिले के दाैरे पर आए। इस दाैरान उन्हाेंने जिले में सरकारी जमीनाें पर अतिक्रमण और कब्जों काे लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि अतिक्रमण से मुक्त कराएं। संभागीय आयुक्त ने अवैध शराब बिकने और हथकड़ शराब के साथ ओवर रेट व रात 8 बजे बाद शराब की दुकानें खुलने काे लेकर आबकारी अधिकारी काे पुलिस की मदद से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय अधिकारियाें काेे कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएंगे, ताे प्रशंसा के साथ रिवार्ड भी मिलेगा। वे नाेटिस और चार्जशीट के साथ प्रशंसा पत्र भी तैयार रखते हैं। जाे जैसा काम करेगा, उसे वैसा ही रिवार्ड मिलेगा।
33 का किया सम्मान
संभागीय आयुक्त ने सर्किट हाउस में शानदार काम करने वाले 33 अधिकारियाें और कर्मचारियाें काे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में डिस्काॅम से नाजिम जांगिड़, पंकज शर्मा, पीडब्लूडी से विनीत डारा, राजेश कुमार, कृषि विभाग से सुनीता डारा, पशुपालन से डाॅ. मनीष वशिष्ठ, चिकित्सा विभाग से डाॅ. राजकुमार डांगी, खान विभाग से अमित कुमार चाैधरी, आयुर्वेद विभाग से नरेश कुमार यादव, शिक्षा विभाग से जयसिंह धनकड़, आबकारी से विजेन्द्र कुमार, हार्टिकल्चर से सविता, काॅलेज शिक्षा से डाॅ. महिपाल, आईटीआई से जीतसिंह यादव, श्रम विभाग से रमेश मीणा सहित 33 का सम्मान किया।
जन सुनवाई के प्रकरणाें का 15 दिन में समाधान के निर्देश
संभागीय आयुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियाें की माैजूदगी में जन सुनवाई भी की। डाॅ. समित शर्मा ने एक-एक प्रकरण की व्यक्तिगत सुनवाई कर सबंधित अधिकारियाें काे प्रकरण भेजा। डाॅ. शर्मा ने अधिकारियाें से 15 दिन में प्रकरणाें का निस्तारण कर उनकी फाेटाे समेत भिजवाने के निर्देश दिए। डाॅ. शर्मा ने बताया कि कलेक्टर हर प्रकरण की रिपाेर्ट बनाकर उनकाे भेजेंगे। कलेक्टर संबधित अधिकारियाें काे इन प्रकरणाें काे भेज कर रिपाेर्ट तलब करेंगे। इसमें अधिकारियाें काे समाधान करके भिजवाना हाेगा।
संभागीय आयुक्त की टीम ने उदयपुरवाटी सीएचसी व सीथल ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण
संभागीय आयुक्त सुमित शर्मा की टीम के अधिकारियों ने गुरुवार को उदयपुरवाटी सीएचसी का निरीक्षण किया। यहां की व्यवस्थाएं देखकर संतोषप्रद बताया। दो संविदाकर्मी नहीं मिले जिनके नाम डायरी में लिखकर ले गए। जानकारी के अनुसार संभागीय आयुक्त सुमित शर्मा की टीम के अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त श्यामसुंदर शर्मा व चार अन्य अधिकारी जांच करने के लिए गुरुवार को सीएचसी उदयपुरवाटी पहुंचे।
यहां सबसे पहले उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर से सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति देखी। नियमित व एनआरएचएम के सभी कर्मचारी मौजूद थे लेकिन अनुबंध पर लगे ऑपरेटर संदीप व कैलाशचंद्र मौजूद नहीं मिले जिनका नाम डायरी में लिखकर ले गए।
उसके बाद उन्होंने सभी डॉक्टर्स के चैंबर, ओपीडी प्रोसेस, एमओटी, पोर्च लिस्ट, मेल व फीमेल वार्ड, लेबर रूम, लैब, एक्स रे रूम, दवा वितरण कक्ष सहित पूरे सीएचसी भवन का गहन निरीक्षण किया। टीम ने भर्ती महिलाओं से खाने और दवा आदि के बारे में बातचीत की। सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता को अच्छी व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद दिया। टीम ने ओपीडी व भर्ती मरीजों की संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिए।
बड़ागांव . जयपुर के संभागीय आयुक्त की टीम के एडीओ श्याम बिहारी शर्मा, आईएलआर सुभाष आर्य, आईएलआर राकेश सिंगल व पीएसओ महेंद्र सिंह ने सीथल ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत के कार्यवाही रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों का जांच की।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत के परिसर का भ्रमण किया। इस मौके पर सरपंच संजू चौधरी, कनिष्ठ सहायक रामनिवास खेदड़, पंचायत सहायक प्रभाती लाल मूंड, कृषि पर्यवेक्षक पुष्पेंद्र सिंह रुलानियां सहित कई कर्मचारी शामिल थे।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही है। व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। बच्चों की शिक्षा और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी आ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.