तबादले:चार साल से जिले में तैनात काेतवाल समेत चार एसएचओ का दूसरे जिलाें में तबादला

झुंंझुनूं2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • नाै गए : इनमें दो सीआई व सात एसआई शामिल, 11 एसआई जिले में आए

लंबे समय तक एक ही जिले में तैनात सीआई व एसआई का तबादला किया गया है। इसके तहत जिले के छह थानाप्रभारियाें काे दूसरे जिलाें में तबादला किया गया है। जिले में 11 एसआई आए हैं। इसके तहत काेतवाली, चिड़ावा, बिसाऊ, मंड्रेला, ट्रैफिक, खेतड़ी नगर के थानाप्रभारियाें का तबादला हुआ है। जिले में दाे सीआई और सात एसआई के तबादले दूसरे जिलाें में किए गए हैं।

जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घूमरिया की ओर से किए गए तबादला आदेश के तहत झुंझुनूं काेतवाल मदनलाल कड़वासरा, चिड़ावा थानाप्रभारी लक्ष्मीनारायण सैनी, बिसाऊ थानाप्रभारी रिया चाैधरी व मंड्रेला थानाप्रभारी राकेश मीणा काे सीकर लगाया गया है।

खेतड़ी नगर थाना प्रभारी किरण सिंह यादव काे जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं ट्रैफिक थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह यादव काे दाैसा लगाया गया है। गुढ़ागाैड़जी थाने में कार्यरत एसआई बुद्धिप्रसाद काे दाैसा, महिला थाने में तैनात दिप्ती मीणा काे सीकर, कंट्राेल रुम में कार्यरत लक्ष्मी चाैधरी काे जयपुर ग्रामीण लगाया गया है।

ये आए : एसआई गिरधारीलाल, अमित कुमार, महेंद्र कुमार काे सीकर से झुंझुनूं, महावीर प्रसाद काे दाैसा से झुंझुनूं, बनवारीलाल काे अलवर से झुंझुनूं लगाया गया है। इसी तरह राजेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, अनिल सिंह, भजनाराम, रणजीत सिंह, सुरेश कुमार राेलन काे जयपुर ग्रामीण से झुंझुनूं लगाया गया है।