दरगाह ने की 500 जरुरतमंदों की सहायता:अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गौड़ मुख्य अतिथि रहे, कई अधिकारी हुए शामिल

झुुंझुनूंएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नरहड़ दरगाह की पहल।

नरहड़ दरगाह में हाजीब शकरबार बाबा सेवा फाउंडेशन की ओर से जरुरतमंदों की सहायता के लिए अभियान का आगाज किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गौड़ मुख्य अतिथि थे। दरगाह के खादीम हाजी अजीज पठान ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि पिलानी पंचायत समिति के बीडीओ सुशीला यादव, सहायक विकास अधिकारी सलीम खान व शमीम पठान थे।

इस मौके पर पांच सौ से अधिक लोगों को कम्बल वितरित किए गए। इस दौरान जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गौड़ ने दरगाह ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। पीडि़त मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया। उन्होंने कहा कि सम्पन्न लोगों को सेवा करनी चाहिए। पीडि़त मानव का सहयोग करना चाहिए। फाउंडेशन के संयोजक शाहीद पठान ने फाउंडेशन के उद्देश्य व अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। इससे पहले अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गौड़ दरगाह पहुंचे। उन्होंने दरगाह में चादर चढ़ाई। इस मौके पर उनकी दस्ताबंदी की गई।