सदर थाने के कांस्टेबल मनाेज कुमार पूनिया काे दिसंबर व जनवरी में गिरफ्तारी वारंट, जमानती वारंट व समन वारंट की तामील कराने में अव्वल रहने पर काे एसपी प्रदीप माेहन शर्मा की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। डीएसपी शंकरलाल छाबा व सदर थानाधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने शनिवार काे थाना परिसर में साफा व माला पहनाकर कांस्टेबल मनाेज कुमार पूनिया काे सम्मानित किया।
इस अवसर पर एएसआई रघुवीर, हैडकांस्टेबल प्रदीप कुमार, सुभाष कुमार, नंदलाल, एचएम विक्रम ताखर, कांस्टेबल विक्रम कुमार, राजवीर, बलराम, अशाेक कुमार, राकेश कुमार, नेकीराम, कमल, रविशंकर, अजीत, मंजू, राजेश समेत अनेक पुलिस जवान थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.