वीरों और शहीदों की धरती शेखावाटी में एक कहावत है...जननी जने तो ऐसा जने के दाता के सूर। यानी, मां जब बेटे को जन्म दे तो ऐसे बेटे को जन्म दे जो दाता(भामाशाह) हो या सूर(वीर)...।
ये कहावत शहीद कुलदीप सिंह के गांव घरड़ाना खुर्द में हर किसी के ज़ुबान पर है। घर-घर से एक ही बात निकल कर आ रही है कि बेटा सेना में जाएगा। शहीद कुलदीप सिंह से यहां के युवा इतने प्रभावित हुए कि उन पर एक देशभक्ति सॉन्ग बना दिया। अंतिम सफर के वीडियो के साथ यह सॉन्ग अब ट्रेंड हो रहा है। गांव के युवा गली-मोहल्ले में हाथ में तिरंगा लेकर डीजे पर यह गाना बजा रहे हैं। उनकी बहादुरी के किस्सों के साथ सॉन्ग बनाया गया है। युवा फोटो और वीडियो शेयर कर लिख रहे हैं कि खुश रहो मेरे शहीद कुलदीप और फौजी मरा नहीं करते शहीद हुआ करते हैं।
अंतिम सफर का वीडियो, हाथ में तिरंगा और ट्रेंड हो रहा है सॉन्ग
गांव के युवाओं ने शहीद कुलदीप के अंतिम सफर का ड्रोन से वीडियो भी बनाया है। इस वीडियो के साथ सॉन्ग लिखा...कायरो की मौत कौन्या मरा तेरा बेटा बापू, दुश्मनों की छाती पे वार करा था, छाती ठोंक कहिये होया शहीद लाडला देश की ही खातिर मने तैयार किया था। अब यह गाना झुंझुनूं समेत आसपास के गांवों में ट्रेंड हो रहा है।
पैर रखने तक की जगह नहीं थी
गौरतलब है कि तमिलनाडु के कुन्नुर में हुए वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में झुंझुनूं के लाल कुलदीप राव भी शहीद हुए थे। हादसे के समय हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और को-पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह उड़ा रहे थे। उनके पिताजी एक्स नेवी अफसर है। उनकी बहन भी इंडियन नेवी में हैं। दो साल पहले उनकी शादी हुई थी। रविवार को जब शहीद बेटे का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो उनके अंतिम दर्शन के लिए गांव में जनसैलाब उमड़ा था। पैर रखने की जगह नहीं थी। युवा डीजे पर देशभक्ति के गाने के साथ तिरंगा लेकर पहुंचे।
शहीद कुलदीप सिंह के भाई बोले- बचपन से ही पायलट बनने का सपना था, इसके लिए कड़ी मेहनत की
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.