पुलिस की कार्रवाई:महिलाओं को अश्लील मैसेज व काॅल करने के आरोप में नवलगढ़ का युवक गिरफ्तार

गोविंदगढ़/नवलगढ़2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नवलगढ़ निवासी हाल आबाद लोहा मंडी जयपुर का अमित रोहिला (26) पुत्र प्रहलाद टेलर पकड़ में आया है। - Dainik Bhaskar
नवलगढ़ निवासी हाल आबाद लोहा मंडी जयपुर का अमित रोहिला (26) पुत्र प्रहलाद टेलर पकड़ में आया है।

गोविंदगढ़ पुलिस ने एक युवक को सैकड़ों महिलाओं को अश्लील मैसेज व विडियो काॅल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। डीएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि एक महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 11 दिसंबर 2020 को एक अनजान युवक वाॅटसएप पर अश्लील मैसेज कर परेशान करता है, इससे पहले भी वह परेशान करता रहा है।

5 जुलाई को भी उसने दूसरे नंबर से विडियो कॉल व अश्लील मैसेज किया है। जब परिजनों ने उससे समझाइश की, तो गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने टीम का गठन करके अनुसंधान किया, तो नवलगढ़ निवासी हाल आबाद लोहा मंडी जयपुर का अमित रोहिला (26) पुत्र प्रहलाद टेलर पकड़ में आया है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह वाट्सएप मोबाइल से सैकड़ों महिलाओं और युवतियों से इस तरह अश्लील विडियो कॉल कर चुका है। आरोपी फोटोग्राफी का काम करता है। ऐसे में विवाह समारोह में महिलाओं और युवतियों के मोबाइल नंबर ले लेता था और बाद में उन्हें अश्लील मैसेज करता था।

खबरें और भी हैं...