पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान को सफल बनाने के लिए छोटे-छोटे गांव के भामाशाह भी सहयोग कर रहे है। संघ संचालक अशोक सिंह शेखावत ने बताया कि मानोता जाटान गांव के पंडित मूंगाराम शर्मा के परिवार वाले चुन्नीलाल शर्मा, राममूर्ती, प्रताप शर्मा, नथमल शर्मा, विश्वराम शर्मा, सुंदरलाल शर्मा, जगदेव कुमार, बिहारीलाल शर्मा, कैलाश शर्मा व किशोर कुमार शर्मा ने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ इक्यावन रुपए का चेक भेंट किए हैं।
मंडावा . वार्ड आठ में घर-घर जाकर समर्पण निधि संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें रामकुमार चेजारा ने सहयोग दिया। इस दौरान बाबूलाल यादव, कमल चोबदार, श्रीकांत जोशी आदि मौजूद थे।
मुकुंदगढ़. श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की टोलियां निधि जुटाने के लिए संपर्क में जुटी है। अभियान के झुंझुनू प्रभारी डॉ बृजमोहन सैनी, जिला धर्म जागरण समिति के मुरारीलाल सैनी, घनश्याम शर्मा, प्रेमपाल दुलड़, रामदेवसिंह राठौड़, महावीर टेलर, बजरंगलाल दत्तुसलिया ने निधि जुटाई। महेश परसोरिया, रामगोपाल बागड़ी, बनवारीलाल सैनी, त्रयम्बक ढांचोंलिया, महावीर टेलर ने सहयोग राशि दी।
बिसाऊ. श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि संग्रहण टीम को डाक्टर दंपती ने 51 हजार रुपए की राशि भेंट कि। टीम के कपिलेश शर्मा व अशोक चौहान ने बताया कि शनिवार को डॉ. हरिसिंह सहारण व पार्षद डॉ. कमला सहारण ने संग्रहण टीम के प्रभारी विलास सैनी को चेक भेंट किया। इधर, टाई गांव में भी झीलू कुमार सैन, नंदकुमार प्रजापत, गोवर्धन लाल, कृष्ण कुमार भार्गव, जगदीश प्रसाद कस्वा घर-घर जाकर निधि राशि एकत्रित कर रहे है।
नांगल (इंद्रपुरा) . श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए गांवों में भी लोगों की ओर से सहयोग राशि देने का सिलसिला जारी है। वार्ड एक महताकाला निवासी हरिशचंद्र सैनी, मदनलाल सैनी, गोपाल सैनी, मक्खन लाल, रघुवीर, प्रहलाद, कुआं रामसागर निवासी बनवारी लाल सैनी, रामेश्वर लाल, मूलाराम, नांगल निवासी मंगतूराम वर्मा, सरदारमल मीणा, रामावतार, रामलाल, सांवरमल, सुरेश कुमार, गोपालराम मीणा, हितेश मीणा, श्यामसुंदर, जगदीश प्रसाद, मुकेश मीणा, रतन, मांगूसिंह शेखावत, भोमाराम जांगिड़, मूलचंद जांगिड़, कजोड़ जांगिड़ ने आर्थिक सहयोग दिया। मंडल प्रमुख गोपाल सिंह पडिहार, सह प्रमुख श्याम सुंदर शर्मा, गोवर्धन जांगिड़ आदि मौजूद थे।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.