जिले के भावठड़ी के युवा फिल्मकार की लघु फिल्म हथ रुपया का राष्ट्रीय शार्ट फिल्म महाेत्सव के लिए चयन हुआ है। इस फिल्म का प्रदर्शन 18 से 20 फरवरी काे भाेपाल में हाेने वाले महाेत्सव में किया जाएगा। चित्र भारती फिल्म फेस्टीवल की ओर से फिल्म का चयन हाेने की जानकारी दी गई है।
पिलानी में रहने वाले युवा फिल्मकार अरविंद चाैधरी ने शेखावाटी में प्रचलित चूडा प्रथा काे लेकर हथ रुपया शीर्षक से फिल्म बनाई है। आठ मिनट की शार्ट फिल्म में महिलाओं की भावनाओं काे नहीं समझकर उन पर निर्णय थाेपने काे लेकर सवाल उठाएं गए हैं। इसकाे भाेपाल के शार्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजा गया। जिसे देखने के बाद समीक्षकाें की सराहना मिलने पर इसका चयन किया गया है।
चाैधरी ने बताया कि वे बचपन से ही फिल्माें का निर्देशन करना चाहते थे। चाैधरी ने बताया कि शेखावाटी में चूड़ा प्रथा चलती है। जिसकाे लेकर उन्हाेंने फिल्म बनाई। फिल्म की कहानी भी उन्हाेंने खुद ही लिखी और इसका निर्देशन भी खुद किया है। आठ मिनट की फिल्म महिलाओं की भावनाओं काे समझकर उसके अनुसार ही फैसला करने का संदेश देती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.