पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ऊबली का बालाजी के किसानों का आंदोलन मंगलवार को 18 वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को किसान सीकर की महापंचायत में शामिल हुए। अखिल भारतीय जाट महासभा अध्यक्ष महताब सिंह खरबास ने बताया कि क्षेत्र के किसानों ने सीकर जाते समय नांगल टोल बूथ पर 3 घंटे के लिए धरना दिया। उन्होंने बताया कि सीकर जिले के सभी टोल नाकों पर वाहनों से टोल नहीं लिया जा रहा है।
इसी के तहत टोल फ्री करने की मांग की गई। किसान टोल फ्री करवाकर ही धरने से उठे। इसके बाद किसानों ने सीकर में महापंचायत किसान आंदोलन में शामिल हुए। इस मौके पर हरिराम महला सीथल, पूर्व जिला प्रमुख विद्याधर गिल, पूर्व प्रधान विद्याधर ओलखा, जगमाल सिंह खेदड़, पूर्व प्रधानाध्यापक धर्मपाल खेदड़, प्यारे लाल झाझड़िया हांसलसर, रामनिवास खटकड़, हरिराम बजावा सहित कई किसान शामिल थे।
नांगल (इंद्रपुरा) . सीकर स्टेट हाईवे नांगल टोल के पास संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किसानों ने धरना लगाया। किसानों के खिलाफ तीन काले कानूनों को निरस्त करने हेतु एमएसपी को कानूनी दर्जा देने एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर टोल फ्री करने के तहत आज नांगल टोल को भी फ्री करवाया गया है। पूर्व प्रधान विद्याधर ओलखा, सुमेर सिंह, कैप्टन खांगाराम, विद्याधर नेता, रामकुमार, बनवारी लाल सैनी, प्रह्लाद योगी, दयाराम, हजारी लाल, सुरेंद्र सिंह, दशरथ सिंह, जगदीश, शीशराम, पूरणमल, दिलीप, राजेंद्र आदि धरने पर थे।
फ्री बिजली को लेकर गुढ़ागौड़जी में एईएन कार्यालय का घेराव
धमाेरा | जनता आंदोलन संगठन की ओर से मंगलवार काे गुढ़ागाैड़जी में फ्री बिजली की मांग काे सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव किया गया। संयोजक जेपी महला के नेतृत्व बजरी मंडी से आक्राेश रैली शुरू हुई जो बाजार होते हुए पावर हाउस तक पहुंची। यहां किसानाें ने प्रदर्शन कर एईएन के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम फ्री बिजली देने के लिए ज्ञापन साैंपा। आंदोलन के प्रदेश संयोजक पंकज धनखड़ ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार कंपनी राज बनाने पर तुली है। बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं को लूट रही है।
सभा काे संयोजक जेपी महला, पूर्व प्रधान अशोक पूनिया, उप सरपंच सुनील शास्त्री, सुशील डांगी, सुनील खेदड़, मूलचंद खरींटा, महेंद्र स्वामी, जय सिंह गुर्जर, सुनील नूनिया, राजपाल खेदड़, नरेंद्र गढ़वाल, विक्रम महला, संदीप धमोरा, सीताराम गुर्जर ने भी संबाेधित किया। प्रदर्शन में मनीराम नेहरा, विकास कुलहरी, इंद्राज झाझड़िया, जगदेव मेघवाल, बनवारी ओला, अंकेश पोसाना, मनोज शास्त्री, महेंद्र सिंह मंगावा, विक्रम गढ़वाल, देशराज सैनी, दुर्गाराम ढाका, घासीराम, शीशराम, लक्ष्मण, दशरथ गढ़ला थे।
झुंझुनूं में किसानाें ने पगड़ी सम्मान दिवस मनाया
संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम पगड़ी सम्मान दिवस जिले भर में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से मनाया तथा संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन को मजबूती देने का निर्णय किया। कप्तान शुभकरण महला, फूलचंद बुडानिया, पोकर सिंह झाझड़िया, रामनिवास मेघवाल व रमेश मील ने सिरियासर खुर्द, दिलोई, भोजासर, नूआं, बहादुरवास, दीनवा, हनुमानपुरा व किसारी में, सुमेर सिंह बुडानिया, महेंद्र बाबल, आशीष व अरविंद गढ़वाल ने दिलोई का बास, कमालसर आदि गांवों में संपर्क किया।
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.