मशहूर डायमंड व्यवसायी एवं प्रवासी उद्याेगपति आशीष गोयनका मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर आए। इस दौरान अमेरिका में पढने वाली उनकी बेटी अनन्या गोयनका भी उनके साथ थी। जैसे ही आशीष गाेयनका चार्टर प्लेन से नीचे उतरे उन्हाेंने सबसे पहले मातृभूमि काे नमन किया। इसके बाद वे राणी सती मंदिर में दर्शन करने गए। वहां से वे अपने गृह कस्बे फतेहपुर गए।
वहां अपने कुलदेव बीरा बरजी मंदिर में पूजा अर्चना की। राकेश कुमार शर्मा ने पूजा अर्चना कराई। आशीष गाेयनका ने सालासर जाकर बालाजी के धाेक लगाई। शाम काे वे प्लेन से वापस लाैट गए। आशीष गाेयनका का हीरे का बड़ा काराेबार है। उनकी कंपनी सुआशीष का मुख्यालय मुंबई में है। यह कंपनी दुबई समेत विभिन्न देशाें में डायमंड का काराेबार करती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.