आवेदन आमंत्रित:महात्मा गांधी अंग्रजी स्कूलाें में प्रवेश के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन

झुंझुनूं2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिले के नाै महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयाें में प्रवेश के लिए गुरूवार काे आवेदन का अंतिम दिन है। इसके बाद इन विद्यालयाें में कक्षा एक से आठ तक प्रवेश के लिए काेई आवेदन नहीं लिए जाएंगे। एडीईओ नीरज सिहाग ने बताया कि 19 जुलाई काे आवेदनाें की सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद लाॅटरी निकालने का कार्य शुरू हाेगा।

इसमें 20 जुलाई काे पहली कक्षा की लाॅटरी निकलेगी। इसके बाद 21 जुलाई काे कक्षा दाे से पांच तक और 22 जुलाई काे कक्षा छह के लिए लाॅटरी निकाली जाएगी। इसके साथ ही 23 जुलाई काे कक्षा सात व आठ के लिए लाॅटरी निकलेगी। सिहाग ने बताया कि महात्मा गांधी स्कूलाें की प्रवेश प्रक्रिया 30 जुलाई तक पूरी हाेगी। हाल ही में सरकार ने आवेदन के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जुलाई की थी। ताकि वंचित बच्चे प्रवेश के लिए आवेदन कर सकें।

खबरें और भी हैं...