पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नगरपालिका चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही शहरी राजनीति में दखल रखने वाले स्थानीय नेताओं में वर्चस्व दिखाने की होड़ लग गई है। इसकी बानगी बुधवार को यहां पुरानी बस्ती में बोडिया कुएं के पास देखने को मिली। जहां जलदाय विभाग द्वारा स्वीकृत सार्वजनिक बोरवैल की खुदाई करवाने कांग्रेस के दो गुट पहुंच गए। दोनों ही गुटों ने वार्ड के लोगों की मौजूदगी में एक ही पंडित से दो बार पूजन करवाया।
जिसको लेकर क्षेत्र में दिनभर चटपटी चुनावी चर्चाओ का जोर रहा। दोपहर साढ़े बारह बजे पीसीसी सदस्य सुमित्रा सैनी और पूर्व चेयरमैन कैलाशचन्द्र लाटा ने पं. मुकेश पुजारी के आचार्यत्व में बोरवैल खुदाई का पूजन किया। इससे करीब एक घण्टे पहले यहां आए जिला कांग्रेस सचिव महेश कटारिया, युवा नेता सुरेंद्र सैनी, मेहर कटारिया, बाबूलाल-गिरिधारीलाल माखरिया, मुकेश कालंडिया, जगदीश-सज्जन सैनी व उनके अन्य साथियों ने इसी बोरवैल की खुदाई का पूजन करवाया।
सीएम और पिलानी विधायक के सहयोग से हुआ समस्या का समाधान
पीसीसी सदस्य सुमित्रा सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया के सहयोग से चिड़ावा के वार्ड एक, दो, चार, 14 व 21 की पेयजल समस्या का समाधान होगा। सैनी ने बताया कि जलदाय विभाग ने वार्ड 21 में बोडिया कुए के पास सार्वजनिक बोरवैल एवं उपरोक्त वार्डों में 2400 मीटर नई पाइप लाइन बिछाए जाने की स्वीकृति जारी की है। जिसपर 31 लाख 74 हजार रुपए खर्च होंगे।
पूजन कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
चिड़ावा में बोडिया कुए के पास सार्वजनिक बोरवैल की खुदाई के पूजन कार्यक्रम में जनार्दन लाटा,श्रीराम सैनी, परसाराम, सज्जन नाई, किशोर नाई,अर्जुन गोस्वामी, ओम प्रकाश गोस्वामी, महेंद्र पुजारी, नवल जी लाटा, रमेश जांगिड़, निखिल चाेधरी, सज्जन सैनी, चन्द्रभान गोदारा, प्रदीप दरोगा मौजूद थे।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.