पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि संग्रहण किया गया। सिंघाना पंचायत समिति सदस्य वर्षा सोमरा और कांट्रेक्टर देशराज सिंह सोमरा मोईसदा ने सहयोग राशि का चेक दिया। इस दौरान स्वयंसेवक झब्बरसिंह, निधि संग्रहण समिति के सुनील सिघड़, अक्षय कुमार व रोहित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
खेतड़ी नगर . केसीसी प्रोजेक्ट में कार्यरत आनंद सिंह शेखावत के पुत्र विवेक सिंह शेखावत ने एक लाख 11 हजार रुपए का चेक भेंट किया। इसी प्रकार गोकुलचंद प्रजापति नोरंगपुरा ने एक लाख 1101 रुपए दिए। इधर, जितेंद्र बुडानिया, वीरसिंह, कोलिहान नगर के करण सिंह गहलोत ने भी सहयोग प्रदान की।
पिलानी. अभियान प्रमुख व हलवान अस्पताल के संचालक डॉ. याेगेंद्र हलवान ने बताया कि पिलानी खंड में महा अभियान के माध्यम से श्री राम मंदिर निर्माण हेतु लगभग 20 लाख रुपए की राशि संकलित की गई है। डॉ. हलवान ने एक लाख एक हजार 11 रुपये की निधि जिला संकलन समिति के उपाध्यक्ष कपूर सिंह को देते हुए रसीद प्राप्त की। जिला अभियान प्रमुख डॉ. योगेंद्र हलवान ने बताया कि जिले की कुल राशि लगभग 1.25 करोड़ रुपए संकलित हो चुकी है और 1.5 करोड़ तक के संकलन की संभावना है। अभियान 28 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
मंड्रेला . मंगलवार को पिलानी खंड के अभियान सह प्रमुख ईशान मिश्रा के नेतृत्व में तिगियास में निधि समर्पण अभियान चलाया गया। तिगियास के भामाशाह व चरण सिंह पूनिया ने निधि समर्पित की। इस मौके पर तिगियास ग्राम प्रमुख सखी डेयरी सहायक रमेश पूनिया, नरेंद्र पूनिया, सुनीता पूनिया, शुभकरण पूनिया, रंजीत सिंह महला, गायत्री पूनिया, राकेश पूनिया, अमरेश स्वामी, मुकेश सैनी आदि मौजूद थे।
बड़ागांव . श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत बजावा रावत का गांव के भामाशाह बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं। गांव के महंत कैलाश चंद स्वामी ने बताया कि नथमल महाजन 57,100 रुपए दिए। इसी तरह पूर्व बैंक मैनेजर ताराचंद चौधरी, सूरज मल व नरेंद्र सिंह गढ़वाल ने भी सहयोग दिया। इस दौरान किशनसिंह राठौड़, सूरजमल गुप्ता, प्रभात योगी, ताराचंद शर्मा, मातादीन सिंह शेखावत, बिशन सिंह राठौड़ सहित कई लोग सहयोग कर रहे हैं।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.