पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिले में पहले चरण के काेराेना वैक्सीनेशन अभियान में महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले छह फीसदी अधिक टीकाकरण कराया है। इस दाैरान जिले में 75.70 फीसदी हेल्थवर्कराें ने वैक्सीन लगवाई। जिले में वैक्सीन नहीं लगवाने वाले हेल्थवर्कराें काे 3 फरवरी काे विशेष अभियान में टीका लगाया जाएगा। जिसके लिए चिकित्सा विभाग ने पूरे जिले में 55 वैक्सीन साइटाें के साथ पहले नाै दिन में बनी वैक्सीन साइटाें पर भी टीके लगाने का निर्णय किया है। आरसीएचओ डाॅ. दयानंद सिंह ने बताया कि जिले में 11170 हेल्थवर्कराें काे पंजीयन हुआ था।
इनमें 4103 पुरूष और 7067 महिला हेल्थ वर्कर शामिल थी। पंजीकरण कराने वाले 11170 हेल्थवर्कराें में सरकारी 8331 और निजी अस्पतालाें के 2839 चिकित्साकर्मी शामिल थे। इनमें 2946 पुरूष और 5510 महिला चिकित्साकर्मियाें समेत 8456 टीके लगवा चुके है। जबकि 1557 महिला और 1157 पुरूष हेल्थ वर्कराें ने काेराेना वैक्सीन नहीं लगवाई है।
वैक्सीन लगवाने में आगे रहे निजी अस्पतालाें के हैल्थ वर्कर जिले में पहले चरण के लिए पंजीकरण कराने वाले 11170 में सरकारी अस्पतालाें के 8331 और निजी अस्पतालाें के 2839 हेल्थ वर्कर शामिल थे। इनमें सरकारी अस्पतालाें के 73.61 फीसदी यानि 6133 चिकित्साकर्मियाें ने ही टीके लगवाएं। ताे निजी अस्पतालाें के 81.82 फीसदी चिकित्साकर्मियाें यानि 2323 ने टीके लगवाए। पहले चरण में जिन चिकित्साकर्मियों ने टीके नहीं लगवाए उन्हें दूसरे चरण के पहले दिन वैक्सीन लगवाने का मौका दिया जाएगा।
पॉजिटिव- कहीं इन्वेस्टमेंट करने के लिए समय उत्तम है, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन अवश्य लें। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा। किसी नजदीकी संबंधी द्वारा शुभ ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.