पीहर लेने आया था भाई, विवाहिता ने लगाया फंदा:साढ़े पांच महीने पहले ही हुई थी शादी, मौत की खबर सुनकर देवर ने पीया जहर

खंडेला7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

खंडेला थाना इलाके के गांव बामनवास में एक विवाहिता ने अपने पीहर जाने से पहले ही कमरे को बंद कर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता की शादी साढ़े 5 माह पहले बामनवास हुई थी। थानाधिकारी सोहनलाल ने बताया कि गांव बामनवास में एक विवाहिता ने अपने कमरे में लगे छत के कुंदे में नायलॉन की रस्सी डालकर आत्महत्या कर ली। जबकि बाहर दूसरे कमरे में उसका भाई और उसका देवर बैठे थे। विवाहिता के भाई और देवर ने ही रस्सी काटकर विवाहिता को नीचे उतारा और राजकीय चिकित्सालय पलसाना लेकर आए।

जहां चिकित्सकों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद दोनों पक्षों की रजामंदी से मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। मृतका के भाई विक्रम ग्राम मंगलूणा थाना नेछवा ने बताया कि मेरी बहन चंदा देवी (23) पत्नि सुनील मीणा की शादी 15 मई 2022 को ही हुई थी। वह रविवार शाम को बामनवास अपनी बहन को लेने के लिए आया था। सोमवार को सुबह विवाहिता का पति किसी काम से गया था और आधे घंटे में आने की बात कही उसके बाद पीहर चले जाने की बात की थी। इसी दौरान मेरी बहन ने कमरे का गेट बंद कर फांसी का फंदा लगा लिया। हमने गेट तोड़कर फांसी के रस्सी को काटकर नीचे उतारा और पलसाना राजकीय चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

देवर ने पीया विषैला पदार्थ
अपनी भाभी द्वारा फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या करने की खबर सुनकर देवर अंकित (18)पुत्र जग्गू राम मीणा ने विषैला पदार्थ पी लिया। जिसका सीएससी पलसाना में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर सीकर रेफर कर दिया गया