राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ का पांच दिवसीय स्काउट गाइड द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा व ध्वजावतरन के साथ हुआ।
स्थानीय संघ के सचिव छाजूराम वर्मा ने बताया कि बाबा सुंदर दास धाम बामरड़ा में 7 नवंबर से 11 नवंबर 2022 तक आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में स्काउट आंदोलन का ज्ञान, कैंप क्राफ्ट, पायनियरिंग प्रोजेक्ट,प्राथमिक सहायता,भोजन बनाना, कैंप फायर, हाइक,दिशा ज्ञान,अनुमान लगाना,परंपरागत चिन्ह, आदि का प्रशिक्षक दल के द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षक दल में डॉ. संजय कुमावत,बाबूलाल कटारिया, झाबरमल, रामनाथ सिंह मीणा,रोहिताश मीणा,राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र वर्मा,जगदीश बाजिया,बाबूलाल दांया, हेमराज कोटिया आदि रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.