उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर हत्याकांड:लॉ एंड ऑर्डर को लेकर शहरवासियों के साथ प्रशासन की मीटिंग, माहौल बिगाड़ने वालों की सूचना पुलिस को दें- एसडीएम

लक्ष्मणगढ़9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उदयपुर में हुए कन्हैया लाल टेलर हत्याकांड को देखते हुए उपखण्ड क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम डॉ कुलराज मीणा ने गुरुवार को शहरवासियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान मीणा ने लोगों से वन टू वन संवाद करते हुए कस्बे में सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रखने की अपील की।

साथ ही लॉ एंड ऑर्डर अपने हाथ में लेने वाले लोगों की सूचना तुरन्त प्रशासन को देने के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व पार्षद गोपाल लाटा व जयप्रकाश सरावगी ने चौपड़ बाजार में लचर ट्रैफिक व्यवस्था व अवैध ठेले धारकों के कारण आए दिन बन रहे तनावपूर्व माहौल को ठीक करवाने की मांग की। साथ ही अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाने की मांग की।

इस पर एसडीएम मीणा ने मौके पर ही पालिका के ईओ अशोक चौधरी को बुलाकर सम्बन्धित व्यवस्था बनवाने के निर्देश दिए।

बैठक में थानाधिकारी अशोक चौधरी, युवा नेता आलोक पाराशर, पत्रकार प्रभाष नारनोलिया, गिरधारी खरादी, रतनसिंह बगड़ी, नवीन शर्मा, रघुनाथ बालिका स्कूल के पूर्व सचिव वेंक्टैश वैद्य, मनोज पुरोहित, सत्यनारायण सैनी, कमल सुरोलिया, युवा भाजपा नेता सर्वोत्तम वैद्य, पूर्व पार्षद हर्षनाथ नाहरिया ने भी विचार रखे।

खबरें और भी हैं...