लक्ष्मणगढ़। क्षेत्रीय विधायक व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान विभिन्न गांवों में अलग-अलग शोक बैठकों में शामिल हुए।किसान कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश ढाका हाफास ने बताया कि डोटासरा ने क्षेत्र के पोसानी, ओलागढ़, फदनपुरा, पनलावा, ढोलास, भूमा बड़ा, खेड़ी आदि गांवों में पार्टीजनों, परिचितों व समर्थकों के परिवारों में परिवार के सदस्य के निधन पर आयोजित शोक बैठक में शामिल होकर सांत्वना दी। इस अवसर पर पालड़ी सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल गोवला ,जाजोद सरपंच महावीर रणवा, कैलाश ढाका हाफास,बनवारी ढाका ,महेश डूडवा, पूर्व सरपंच भगीरथ मूंड सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी भी उनके साथ रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.