बार एसोसिएशन लक्ष्मणगढ़ की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 22 मई को आयोजित होगा। बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट भवानी सिंह ढोलास ने बताया कि 22 मई को सुबह 9 बजे से स्थानीय न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सी.के.सोनगरा तथा पूर्व मंत्री मंत्री व स्थानीय विधायक गोविंद सिंह डोटासरा अध्यक्षता करेंगे।
ये रहेंगे मौजूद
समारोह जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र चौधरी, बृजेन्द्र कुमार जैन,राजेश चन्द्र गुप्ता,अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनोज कुमार सोनी, हिना परिहार, देव कुमार खत्री ,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुमन सहारण, न्यायिक मजिस्ट्रेट कनिष्का ऋषि, अतिरिक्त महाधिवक्ता घनश्याम सिंह राठौड़, चिरंजीलाल सैनी, बार कौंसिल राजस्थान के सदस्य देवेंद्र सिंह महलाना तथा नवरंग चौधरी बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में उपस्थित रहेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.