कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का आज लक्ष्मणगढ़ के नेशनल हाईवे 52 पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं स्वागत किया। उप चुनाव को लेकर सरदारशहर जाते समय कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदारशहर उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की शानदार जीत होगी और भाजपा के उम्मीदवार की जमानत जब्त होगी। भाजपा तो उप चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है। भाजपा नेता और राजेंद्र राठौड़ ने सरदारशहर उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को तो बली का बकरा बनाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा से बोखला कर भाजपा जन आक्रोश रैली निकाल रही है। जन आक्रोश तो भाजपा में पहले से ही पैदा हो रहा है।
ये लोग रहे मौजूद
पीसीसी सदस्य दिनेश कस्बा, कांग्रेस नेता कैलाश ढाका, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सरपंच संघ के अध्यक्ष महेश कुमार ख्यालियां, मानासी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार, पालड़ी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल शर्मा, लालासी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार, चुडिमियां सरपंच प्रतिनिधि शरीफ खान, जाजोद सरपंच प्रतिनिधि महादेव रणवां, घस्सु ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मुकेश वर्मा सहित अनेक कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.