भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में साईकिल तिरंगा यात्रा:सीकर जिला कांग्रेस सेवा दल निकाल रहा रैली, मावलियों की ढाणी में हुआ भव्य स्वागत

लक्ष्मणगढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कांग्रेस के राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो पदयात्रा के समर्थन में सीकर जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा निकाली जा रही साईकिल तिरंगा यात्रा को आज नौवें दिन लक्ष्मणगढ़ के मुख्य बस स्टैंड से नगर पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी ने रवाना किया। कांग्रेस सेवादल द्वारा निकाली जा रही साइकिल तिरंगा यात्रा मावलियों की ढाणी के पास ग्रामीणों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र बाटड ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो तिरंगा पदयात्रा के समर्थन में कांग्रेस सेवादल द्वारा सीकर जिले के आठो विधानसभा में क्षेत्र में साइकिल तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है आज 9वें दिन साइकिल तिरंगा यात्रा लक्ष्मणगढ़ से फतेहपुर के लिए रवाना हुई जहां साइकिल तिरंगा यात्रा का समापन होगा। इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के अजीतगढ़ से कांग्रेस सेवादल द्वारा साइकिल तिरंगा यात्रा शुरू की गई थी जिसका आज फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में समापन होगा।

इस दौरान पीसीसी सदस्य दिनेश कस्बा लक्ष्मणगढ़ नगर पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरेशी, पालिका उपाध्यक्ष बनवारी लाल पांडे, जिला परिषद सदस्य बनवारीलाल ढाका, मानासी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार, लालासी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार, हमीरपुरा ग्राम पंचायत सरपंच बनवारीलाल ढाका, कांग्रेस नेता साबिर बाबू हाजी, सहित मावलियो की ढाणी के ग्रामीणों ने कांग्रेस सेवादल द्वारा निकाली जा रही साइकिल तिरंगा यात्रा का माला पहनाकर का स्वागत किया गया।