लक्ष्मणगढ़ के निकटवर्ती बासनी गांव की राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मे भामाशाहों द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, ड्रेस, पानी की बोतल वितरित की गई। साथ ही विद्यालय को दस कुर्सियां और एक पंखा भेंट किया गया।
ट्रस्ट के सहयोग से वाटर हार्वेस्टिंग
भामाशाह राजेश डोटासरा, तनसुख, नारायण ढ़ेवा, नेमीचंद ढेवा के द्वारा बच्चों को उक्त सामग्री का वितरण किया गया। इसके अलावा जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट के सहयोग से विद्यालय मे वाटर हार्वेस्टिंग कार्य करवाया गया।
बच्चों को किया संबोधित
कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. भवानी शंकर शर्मा और बासनी पीईओ सुमित्रा बिजारणीया ने भी बच्चों को संबोधित किया और श्रेष्ठतम मार्गदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर हरलाल ढाका, रामबक्स बगड़िया, शिशपाल राव, बाबूलाल, शिशपाल महला सहित अन्य प्रबुद्ध ग्रामवासी, अभिभावक व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। अध्यापिका संगीता द्वारा आभार प्रकट किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.