करंट लगने से महिला की मौत:चारा काटते समय हुआ हादसा, मामला दर्ज

नीमकाथाना5 महीने पहले

नीमकाथाना में कोतवाली थाना अंतर्गत बृसिंहवास में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कृष्णा (30) घर पर मशीन से चारा काट रही थी। तभी मशीन में करंट आ गया। करंट लगने से महिला झुलस गई और उसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली थाना के एसआई गिर्राज ने बताया कि करंट आने से महिला की मौत हो गई। शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...