नीमकाथाना के एक कॉलेज में बुधवार को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमें निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बृजेश कुमार मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में 24 स्कूली औक कॉलेज छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहने पर पुरस्कार दिया गया। वहीं 15 बीएलओ व सुरवाइजरों का उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मतदान को लेकर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बृजेश गुप्ता ने मौजूद लोगो को शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले निर्वाचन विभाग के निर्देश पर स्कूल व कॉलेज लेवल पर निबंध लेखन, वाद-विवाद, पोस्टर,कविता व स्लोगन लेखन, वॉल पेटिंग में विजेता हुए खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। समारोह में एनवीएसपी, वोटर हेल्पलाइन, ईएलसी चुनावी पाठशाला के बारे में जानकारी दी गई। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया एवं मतदाता सूची में नाम खोजने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व कॉलेज स्कूल लेवल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।
इनका हुआ सम्मान
इस दौरान ब्लॉक स्तरीय स्कूल लेवल में अनन्या वर्मा व विजेता, गुलशन बानो, अमित मीणा, नंदिनी भार्गव अदिति चौधरी, मुस्कान शर्मा, हर्षिता जांगिड, रोनित गोयर व लक्ष्मी व कॉलेज लेवल में कुंती गढ़वाल, प्रीति चौधरी, परिता, खुशबू सेन, शिवानी शेखावत, रितिका सैनी, मीना सैनी, लोकेश, पूनम, मिनाक्षी चाहर आदि का सम्मान किया गया।
यह रहे मौजूद
इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता,तहसीलदार मुनेश कुमार,विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी,प्राचार्य हरीश कुमार, सज्जन कुमार, सीबीईओ राधेश्याम योगी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.