राजधानी जयपुर में ड्रग कंट्रोल ऑफिसर एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एफडीए कमिश्नर एवं आईएएस अधिकारी पुखराज सैन, आईएएस अधिकारी मणिकांदन, राजस्थान के ड्रग कंट्रोलर अजय पाठक, त्रिपुरा के ड्रग कंट्रोलर कंचन सिन्हा, संघ के संस्थापक सदस्य ललित गोयल, राकेश दहिया सहित प्रदेश एवं देश से लगभग 100 सदस्य शामिल हुए। बैठक में कार्यकारिणी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी. कोटेश्वर राव एवं राष्ट्रीय महासचिव बलदेव चैधरी के नेतृत्व में एग्जिक्यूटिव कमेटी मेम्बर्स, एडवाइजरी बोर्ड के साथ ही विभिन्न कमेटी बोर्ड मेंबर्स की भी घोषणा की गई।
कार्यक्रम के संयोजक एवं राष्ट्रीय महासचिव बलदेव चौधरी ने बताया कि मीटिंग में ड्रग कंट्रोल ऑफिसर एसोसिएशन की आगामी एक वर्ष की कार्य रूपरेखा एवं नीतियों का निर्धारण किया गया। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर्स के हितों की रक्षा, इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन, आमजन को गुणवत्तापूर्ण सही दवा उचित दरों पर उपलब्ध करवाने एवं एनडीपीएस घटक युक्त दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए संगठन निरंतर प्रयासरत रहेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.