राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित वन रक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन शनिवार को दोनों पारियों की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। सीकर शहर में परीक्षा 15 सेंटर पर हुई। पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर ढाई बजे से 4 : 30 बजे तक हुई।
सीकर में शनिवार को पहली पारी की परीक्षा में कुल 3599 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। जिसमें से केवल 1714 ने ही परीक्षा दी। ऐसे में उपस्थिति प्रतिशत करीब 47.62 % रहा। दूसरी पारी में कुल 3912 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। इसमें से केवल 1976 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पारी का उपस्थिति प्रतिशत करीब 48.44 प्रतिशत रहा।
देरी से पहुंचने पर एंट्री नहीं मिली
सीकर के एस के स्कूल में बनाए गए सेंटर पर पहली पारी में 4 अभ्यर्थी 5 से 10 मिनट की देरी से पहुंचे। उन्होंने स्टाफ से काफी मिन्नत की लेकिन उन्हें प्रवेश नही दिया गया। परीक्षा को लेकर ट्रैफिक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रोडवेज भी अतिरिक्त बसों का संचालन करने की बजाय निर्धारित रूट पर चलने वाली बसों के ही ज्यादा फेरे करवा रही है।
कलेक्टर ने तीन परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
परीक्षा के पहले दिन आज सीकर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने सीकर में एसके गर्ल्स कॉलेज, एसके संस्कृत कॉलेज और राधा कृष्ण मारू स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां एग्जाम ड्यूटी में लगे अधिकारियों को परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम रतन कुमार, सहायक कलेक्टर मुनेश कुमारी और सीकर एसडीएम गरिमा लाटा भी उनके साथ मौजूद रही।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.