जनता के लिए खुला नेहरू पार्क:पंडित नेहरु की मूर्ति का हुआ अनावरण, स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुति

सीकर2 महीने पहले
पार्क में लगी पंडित जवाहरलाल नेहरू की नई सप्तधातु की मूर्ति।

करीब 2 महीने से भी ज्यादा समय तक चले रिनोवेशन के पहले फेज का काम पूरा होने के बाद आज से सीकर का नेहरू पार्क आम जनता के लिए शुरू कर दिया गया है। आज शाम को सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद सभापति जीवण खां, सीकर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप की मौजूदगी में पार्क में लगाई गई सप्त धातु से बनी पंडित जवाहरलाल नेहरु की मूर्ति का अनावरण किया गया। कार्यक्रम 5 बजे शुरू होना था। लेकिन डेढ़ घंटे लेट शुरू हुआ। पहले तो विधायक लेट हुए और फिर सीकर जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथि।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि।

इसके बाद गंगासागर तालाब पर कल्चरल नाइट का आयोजन हुआ। जिसमें सबसे पहले राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद सीकर की ग्रामीण स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दी। टैगोर स्कूल, प्रिंस एजुकेशन ग्रुप बैंड ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी। कार्यक्रम में राजस्थानी कलाकार थानू खान, आमिर बियाणी की बैंड परफॉर्मेंस भी हुई।

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए सीकर का प्रिंस स्कूल बैंड।
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए सीकर का प्रिंस स्कूल बैंड।

इस मौके पर सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि पार्क के रैनोवेशन में हैरिटेज लुक को पूरा ध्यान में रखा गया है। दूसरे फेस का काम पूरा होने के बाद सीकर का नेहरू पार्क एक अच्छा पर्यटन स्थल होगा।

संदेशे आते हैं देशभक्ति गाने पर प्रस्तुति देतीं सीकर की ग्रामीण महिला संस्थान की छात्राएं।
संदेशे आते हैं देशभक्ति गाने पर प्रस्तुति देतीं सीकर की ग्रामीण महिला संस्थान की छात्राएं।
खबरें और भी हैं...