राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है। सीकर में आज ABVP के कार्यकर्ताओं ने आधे घंटे तक पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आवास के बाहर आधे घंटे तक विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिस उद्योग नगर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाइश कर वापस भेजा।
ABVP के प्रांत मंत्री शौर्य जमन ने बताया कि स्टूडेंट्स के न्याय के लिए एबीवीपी हमेशा खड़ी रहती है। हाल ही में राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने आनन-फानन में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनावों की घोषणा कर दी है। जिसके तहत 18 अगस्त को मतदाता सूची का प्रकाशन होने जा रहा है। लेकिन राजस्थान के कई विश्वविद्यालयों के हालात यह है कि 18 अगस्त तक के सभी स्टूडेंट्स के एडमिशन हो पाएंगे।
एडमिशन के बाद चुनाव हो
हालांकि उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि एडमिशन चाहे 10 परसेंट हो या 20 परसेंट इलेक्शन तो उसी समय पर होंगे। शौर्य ने कहा कि ऐसे में हम अब लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे। एबीवीपी यही मांग करती है कि सभी स्टूडेंट्स का एडमिशन हो। उसके बाद ही छात्र संघ चुनाव करवाए जाएं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.