सीकर में चल रहे बाबा खाटूश्याम के लक्खी मेले का गुरुवार को पांचवा दिन है। बीती शाम हुए मौसम परिवर्तन के बाद आज भले ही मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही हो, लेकिन इसके बाद भी मेले में व्यस्थाओं को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। मेले में जहां चिकित्सा विभाग की टीम लगातार दुकानों से फूड प्रोडक्टस के सैंपल ले रही हैं। वहीं आज जयपुर रेंज आईजी दत्ता ने भी शाम को खाटू मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पुलिस महानिरीक्षक दत्ता, एसपी, कलेक्टर पहुंचे खाटूश्यामजी
खाटूश्यामजी में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दस दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले के पांचवें दिन गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक जयपुर संभाग उमेश चंद्र दत्ता, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने खाटूश्यामजी पहुंचकर मेले में श्रृदालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। पुलिस महानिरीक्षक उमेश चंद्र दत्ता, जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने खाटूश्यामजी में नगर पालिका के सामने रींगस मार्ग पर पार्किंग स्थल, डायवर्जन मार्ग से निरीक्षण करते हुए चारण मेला मैदान, लामियां तिराहा, लखदातार मैदान, श्याम दर्शन मंदिर मार्ग सहित मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।
खाद्य विभाग की कार्यवाही लगातार जारी
चिकित्सा विभाग खाटूश्यामजी मेले में खाद्य वस्तुओं की जांच कर रहा है। गुरुवार को विभाग की टीम द्वारा मेला क्षेत्र में कार्रवाई कर जांच के लिए खाद्य वस्तुओं के पांच सैम्पल लिए। उनको जयपुर प्रयोगशाला में भेजा गया है। एफएसओ रतन गोदारा ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्वालुओं को शुद्व खाद्य वस्तुए उपलब्ध हो, इसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरूवार को मेला क्षेत्र में लगी प्रसाद की दुकानें, भोजनालय, रेस्टोरेंट आदि पर कार्रवाई कर सैम्पल लिए।
मेले में अब तक 7 लाख से ज्यादा ने किए दर्शन
बाबा खाटूश्याम के मेले में अब तक करीब 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। हालांकि आज यहां श्रद्धालुओं की भीड़ कम देखने को मिली है। लेकिन अब माना जा रहा है कि 12 तारीख को दशमी के साथ ही यहां श्रद्धालुओं का रैला जुटना शुरू हों जाएगा। जो 15 मार्च तक जारी रहेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.