शहर में मिली लंपी बीमारी से पीड़ित गाय का पशु विभाग की ओर से इलाज किया गया। इससे पहले विभाग के पास जिले में लंपी स्किन डिजीज नामक बीमारी का काेई रिकाॅर्ड नहीं है। विभाग ने शहर में बुधवार को एक मामला सामने आने के बाद कहीं कोई सर्वे शुरू नहीं किया।
हालांकि विभाग अलर्ट माेड पर है। उपनिदेशक पाॅलीक्लीनिक डाॅ. रशीद अहमद ने कहा कि जलदाय विभाग के सामने एक गाय में लंपी डिजीज सामने आई। ये गाय लावारिस है। डॉक्टरों की टीम ने उसे एंटीबायटिक इंजेक्शन लगाया है। गाय सांवली राेड के पास मिली। अभी जिले में इस तरह का दूसरा केस सामने नहीं आया है।
गाय का इलाज किया जा रहा है। जिला राेग निदान प्रयोगशाला के प्रभारी डाॅ. वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पहले से जिले से लंपी डिजीज केस का कोई रिकाॅर्ड नहीं है। रेपिड एक्शन टीम काे अर्लट माेड पर किया हुआ है। पालवास-तासरबड़ी- दूगोली में पशुओं की माैत: ग्राम पंचायत दूगोली में पशुओं की माैत हाे रही है। रामअवतार बगडिय़ा ने बताया कि 30 पशुओं की अभी तक माैत हाे चुकी है।
ये पशु चारा नहीं खाना छोड़ देते हैं। ये खुरपक्का-मुंहपक्का राेग से ग्रसित है। इसके बाद उनके थन फट जाते हैं। अभी तक 20 बकरियां, छह गाय, तीन भेड़ व तीन बछड़े आदि की माैत हाे चुकी है। इसके अलावा इलाके में कई पशु इस बीमारी की चपेट में आ रह हैं। इस संबंध में पशुपालन विभाग का काेई अधिकारी नहीं आया है।
दूगोली के इंचार्ज डाॅ. मुकेश ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग शिविर में था। मेरे पास पशु मरने की काेई सूचना नहीं आई है। चीपलाटा के भारुपुरा में बीमारी से पिछले तीन दिनों में 40 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। बीरबल गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम भारुपुरा में पशुओं में तीन दिनों में बीमारी आने से भारुपुरा में 40 भेड़ बकरियों की मौत हो गई।
भारुपुरा के उमराव गुर्जर की 18 भेड़-बकरियों व ग्राम के अलग-अलग ग्रामीणों की कुल 40 भेड़-बकरियां एक के बाद एक मर गई। ग्रामीणों व सरपंच ने पशु चिकित्सा अधिकारी से पशु चिकित्सकों की टीम को कस्बे में भेजने तथा जांच कराने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि अचानक ऐसी कौन सी बीमारी आई है, जिससे एक साथ इतनी भेड़-बकरियां मर गई। ग्राम पंचायत सरपंच ने संबंधित विभाग को सूचना तो दी, लेकिन शुक्रवार तक तो कोई भी अधिकारी व पशु चिकित्सक नहीं आया। चीपलाटा में कई महीनों से पशु चिकित्सक का पद खाली चल रहा है
पशुपालन विभाग की टीम ने किया गोशाला का निरीक्षण:
नीमकाथाना में पशुपालन विभाग की टीम ने श्रीगोपाल गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला समिति अध्यक्ष दौलतराम गोयल ने बताया कि पशुपालन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमित्रा चौधरी, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी सीकर डॉ. अंजन, नोडल प्रभारी डॉ. विनोद त्यागी ने टीम के साथ निरीक्षण किया। गोशाला समिति की व्यवस्थाओं, गायों एवं परिसर का जायजा लिया। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण शर्मा, रावतसिंह राणा, अशोक गुप्ता, दिनेश कुमावत, भंवर सिंह शेखावत, गिरधारी टेलर व विमल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
पशुपालन विभाग कर रहा शिकायत का इंतजार
शहर में बुधवार काे लंपी स्किन डिजीज वायरस सामने अाने के बाद विभाग ने काेई सर्वे टीम नहीं बनाई है। दूसरे दिन विभाग के अधिकारी शिकायत के इंतजार में बैठे रहे। शहर में एक वायरस का एक्टिव केस अाने के बाद भी जिले में कहीं सर्वे नहीं कराया गया है।
लंपी स्किन डिजीज को लेकर टीम की रूपरेखा बनाएंगे : चौधरी
पशुपालन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमित्रा चौधरी ने कहा कि विभाग काे अलर्ट माेड पर रखा है। प्रशासन गांवों के साथ अभियान में लगने वाले शिविरों में होने के कारण शनिवार काे भी ऑफिस में वर्किंग हाेगी। इसमें लंपी स्किन डिजीज के लिए टीम की रूपरेखा तय की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.