पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एसके अस्पताल के पास मित्तल हाॅस्पिटल की गली में साेमवार रात बाइक पर सवार हाेकर आए तीन लुटेरे शहर की प्रमुख इमेजिंग सेंटर के मालिक विजयप्रकाश से 1.70 लाख रुपए लूट कर फरार हाे गए। काेतवाली पुलिस ने नाकेबंदी करवाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन देर रात तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। लैब संचालक रोजाना की तरह रात 8.45 बजे लैब बंदकर घर जा रहे थे। दिनभर का कलेक्शन बैग में था। जिसे लैब के बाहर रखकर वह माेबाइल पर बात करते हुए ताला लगा रहे थे। इसी दाैरान एक युवक आया। उसके पीछे दूसरा युवक था। पहले युवक ने विजयप्रकाश को धक्का मारकर गिरा दिया और वहां रखे बैग को उठाकर भाग निकला। दोनों युवक पीछे से आ रही बाइक पर बैठकर भाग निकले। लैब संचालक ने चिल्लाते हुए दाैड़कर इनका पीछा भी किया लेकिन बाइक सवार बद्री विहार की तरफ से भाग छूटे।
भास्कर अलर्ट : लुटरों ने लैब की ही नहीं, पुलिस की भी रैकी की
वारदात का तरीका देखकर कयास लगाया जा रहा है कि लुटेरों ने पहले रैकी की। संभवतया उन्हें लैब के बंद होने का समय, आसपास के माहौल, बैग रखकर ताला लगाने, वहां से अपनी कार तक पहुंचने की जानकारी थी। लुटेरों का दुस्साहस देखकर यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें इस बात की पूरी तसल्ली थी कि व्यस्ततम रोड होने के बावजूद इस वक्त यहां पुलिस नहीं रहती।
शहरवासियों की चिंता- रात 8.45 बजे भी कोई दिनभर की कमाई घर नहीं ले जा सके तो कैसी सुरक्षा व्यवस्था
यह वारदात शहरवासियों को चिंतित कर सकती है। रात 8.45 बजे ही लुटेरों ने इस लूट का दुस्साहस कर लिया। वह भी तब जब अगले दिन शहर में हजारों की संख्या में किसानों की सभा होने वाली है। शहर पुलिस उसे लेकर चाक-चौबंद रहने का दावा कर रही है। यह ज्यादातर शहरवासियों व व्यापारियों के घर लौटने का वक्त होता है।
व्यापारी भी सजग रहें, अपना समय, रास्ता व पैटर्न बदलें
आमतौर पर व्यापारी हो या आम आदमी, उसका ऑफिस या दुकान पर आने, बढ़ाने व घर लौटने का रास्ता फिक्स होता है। बदमाशों इसी का फायदा उठा सकते हैं। कई बड़ी वारदातों में इस बात का खुलासा भी हुआ है। िवशेषज्ञों की सलाह होती है कि व्यापारियों को इससे अलर्ट रहना चाहिए। उन्हें इन तरीकों में आवश्यक बदलाव करते रहने चाहिए।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.