असम के CM हेमंत बिस्वा ने खाटूश्याम दर्शन किए:बोले - मैंने पूजा कर राज्य में सुख-शांति की कामना की

सीकर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
असम के मुख्यमंत्री डॉ हेमंत बिस्वा परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करते हुए।

असम के मुख्यमंत्री डॉ हेमंत बिस्वा ने आज अपने परिवार के साथ सीकर के खाटू श्याम मंदिर में दर्शन किए। इस मौके पर मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। हेमंत बिस्वा ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद आज मैं पहली बार खाटू श्याम के दर्शन करने आया हूं। इससे पहले 2013 में बाबा श्याम के दर्शन किए थे। आज मैंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश में सुख शांति, अमन-चैन और भाइचारे की कामना की है। बिस्वा आधा घंटा वहां रहे।

श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान असम CM हेमंत बिस्वा को तस्वीर भेंट करते हुए।
श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान असम CM हेमंत बिस्वा को तस्वीर भेंट करते हुए।

मंदिर कमेटी ऑफिस में श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने उन्हें बाबा श्याम की प्रतिमा और बाबा का ध्वज भेंट किया। वे परिवार सहित जयपुर से सुबह 11:30 बजे मंदिर पहुंचे। इस मौके पर एडीएम अनिल कुमार महिला, एडिशनल एसपी रतनलाल भार्गव, कार्यवाहक एसडीएम विपुल चौधरी, रींगस डीवाईएसपी विजय सिंह, थानाधिकारी सुभाष चंद्र यादव ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। पत्नी रिंकी और बेटे नंदिल के साथ मंदिर में दर्शन किए और कमेटी ऑफिस में रुके। फिर सालासर के लिए रवाना हो गए। उनकी बेटी सुकन्या उनके साथ नहीं आई।

दिवाली पर शाम को दर्शन,अगले दिन मंदिर बंद

वहीं इस बार दीवाली के मौके पर सीकर के बाबा खाटू श्याम का तिलक और शृंगार होगा। ऐसे में 24 अक्टूबर को दिवाली के दिन मंदिर सुबह 4:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक दर्शनों के लिए बंद रहेगा। वहीं अगले दिन 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण होने के चलते मंदिर के पट पूरे दिन बंद रहेंगे। जो अगले दिन 26 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे खोले जाएंगे।

रिपोर्ट : बाबूलाल चौधरी, खाटू