राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों में शिवसिंहपुरा के ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान में कस्तूरबा गांधी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इससे पहले सीएम ने वीसी के जरिए महिलाओं से बात की। प्रदर्शनी के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम में महिला नीति 2021 का विमोचन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन एडीएम धारासिंह मीणा ने किया।
इस मौके पर एडीएम मीणा ने कहा कि कस्तूरबा महात्मा गांधी के प्रत्येक आंदोलन में उनके साथ रही और उनका आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा है। जब गांधीजी विभिन्न आंदोलनों में उपवास करते थे और कई बार जब उन्हें जेल भी जाना पड़ता था तो कस्तूरबा भी उनके साथ होती थी। साए की तरह कस्तूरबा रही। मीणा ने सभी अपील करते हुए एक बार प्रदर्शनी देखने को कहा।
कार्यक्रम में इस दौरान राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य शिवभगवान नागा, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना, पीआरओ पूरण मल, ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान के प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह, चैन सिंह आर्य अध्यक्ष, हरफूल सिंह खीचड़ कोषाध्यक्ष, एचआर गोदारा सचिव, निदेशक सांख्यिकी इन्दिरा शर्मा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार राकेश लाटा मौजूद रहे।
वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक ओमप्रकाश राहड़, व्याख्याता सरोज लोयल, पिपराली सीडीपीओ राजेन्द्र घोसल्या, हमीद अली लेखाकार, महेन्द्र कुमार शर्मा, उदय सेवा संस्थान के प्रेसीडेंट डॉ ज़ाकिर बडगुजर, नीलम देवी, सुनिता चोधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी पार्वती देवी, स्काउट गाईड की छात्र-छात्राएं, स्टाफ मौजूद रहा।
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के जरिए महिला सशक्तिकरण को लेकर बनाई गई राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 का विमोचन किया। महिलाओं से भी इस बारे में बात की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.