सीकर के हर वार्ड की समस्याओं को जिम्मेदारों तक पहुंचाने के लिए दैनिक भास्कर की ओर से शुरू किए गए रूबरू कार्यक्रम का आयोजन आज फतेहपुर रोड स्थित अंबेडकर भवन में हुआ। वार्ड नंबर 4,7,8 और 58 से 61 के लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों का कहना था कि कई इलाके ऐसे हैं, जहां 26 सालों से नालियां ही नहीं बनी है। सड़कों की हालत भी खराब है।
वार्ड 61 के फिदा हुसैन ने बताया कि 3 साल से बिजली के तार नीचे लटके हुए हैं। एक- एक हफ्ते तक नदियों की सफाई नहीं हो पाती है। पीने के पानी की समस्या है। बिजली विभाग के जेईएन नितेश चौधरी ने कहा कि यह सीएसडी 3 का एरिया है। वहां के अधिकारियों को इस बारे में बता दिया जाएगा। वहीं सफाई की बात पर नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने कहा कि तीन से चार दिन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवा दी जाएगी।
आयुक्त बोले, सीकर पट्टे देने में पहले नंबर पर
वार्ड 7 के हीरालाल नायक ने कहा कि नगर परिषद आयुक्त को कई बार पट्टों की समस्या के बारे में बताया जा चुका है। वार्ड में कचरा पात्र नहीं है। कई लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। इस पर नगर परिषद आयुक्त ने कहा कि वार्ड में कुछ जमीन मंदिर माफी की है। इसके लिए रेवेन्यू बोर्ड में अपील कर 2011 के एसडीएम आदेश को रद्द करवा दिया गया है। 400 पट्टों की फाइल जेईएन को दे दी है। बुधवार और गुरुवार तक आवेदकों के पास चालान जमा करवाने के लिए फोन आने शुरू हो जाएंगे। आयुक्त ने कहा कि लोग आवेदन करते करते थक जाएंगे लेकिन हम पट्टे देते नहीं थकेंगे। आयुक्त ने कहा कि सीकर पट्टे देने में पहले नंबर पर है। साथ ही हरिजन बस्ती के लोगों से अपील है कि वर्तमान में अभियान के तहत पट्टों का चार्ज बहुत कम है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग बिजली पानी के कनेक्शन के डाक्यूमेंट्स लगाकर और अपना निवास प्रमाण कर पट्टों के लिए आवेदन करें।
26 साल से नालियां नहीं बनी
वार्ड 61 के मुकद्दर अली ने बताया कि वार्ड में नाली सड़क के बीचो-बीच है। जब अधिकारियों को इस बारे में बताते हैं तो वह कहते हैं कि रोड नक्शे में नहीं है। बिस्मिल्लाह कॉलोनी में मैदान के बीच नाली बनी हुई है। इस पर वार्ड पार्षद तौफिक बहलीम ने कहा कि वार्ड में कई प्लॉट्स खाली पड़े हैं। जिनकी दीवारें ना बनने के कारण सड़क नहीं बन पा रही है। ऐसे में नगर परिषद इन प्लॉट्स मालिक को नोटिस देकर जल्द से जल्द सड़क और नाली का निर्माण करवाएं।
पार्षद बोले, वार्ड में कचरे की गाड़ी समय पर नहीं आती
कार्यक्रम में वार्ड नंबर 58 के पार्षद मनीष ने कहा कि वार्ड में कुछ जगह सड़क नहीं बनी हुई है। सड़कों पर पानी जमा रहता है। कचरा उठाने वाली गाड़ियां समय पर नहीं आती है। पार्षद की बात पर जवाब देते हुए नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने कहा कि वार्ड में कुछ जगह वाटर आउटलेट की समस्या है। वार्ड में अमृत योजना 2.0 का प्रोजेक्ट सेंक्शन हो चुका है। जल्द ही टेंडर जारी कर तीन चार महीने में काम शुरू हो जाएगा। सीवरेज का काम पूरा होने के बाद सड़क भी डाल दी जाएगी।
टॉवर में बार-बार लग रही आग
वार्ड 7 की रामदेवी ने कहा कि वार्ड में डॉ. सतीश कपूर और अरिहंत हॉस्पिटल के बीच एक घर की दूसरी मंजिल पर लगे टावर में पिछले दिनों तीन बार आग लग चुकी है। इलाके में कई हार्ट के मरीज हैं। सड़क पर लोगों की आवाजाही भी रहती है। ऐसे में हमेशा हादसे का डर बना रहता है। इस बात पर जवाब देते हुए नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने कहा कि टॉवर सरकार की पॉलिसी है। इसे हटाना आसान नहीं है। टॉवर स्ट्रक्चर की जांच करवा ली जाएगी।
रेलवे फाटक बंद होते ही मरीज की जा सकती जान
वार्ड 58 के एडवोकेट नंदकिशोर दानोदिया ने कहा कि सीकर शहर में कुल 65 वार्ड है। जिसमें वार्ड नंबर 58 के हालात सबसे ज्यादा खराब है। यहां सड़कें नहीं हैं। वार्ड में एक रेलवे फाटक भी है। यदि किसी मरीज को ले जाते समय फाटक बंद रहता है तो वह इलाज में देरी होने के कारण एंबुलेंस में ही अपना दम तोड़ सकता है। साथ ही वार्ड में लोगों को पट्टों की समस्या भी है। लोगों को अपनी जमीन के बारे में पता नहीं है। इस पर आयुक्त ने कहा कि वार्ड में रेलवे पटरियों से 30 फीट दूरी वाले भूखंड मालिक पट्टों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जमीन के बारे में पार्षद से पूरी जानकारी ले सकते हैं।
कई दिनों से स्ट्रीट लाइट खराब
वार्ड 60 के रसूल बक्श ने कहा कि वार्ड में कचरा उठाने वाली गाड़ियां समय पर नहीं आती है। स्ट्रीट लाइट ठीक कई दिनों से खराब पड़ी है जो अब तक ठीक नहीं हो पाई है। जब पार्षद को फोन करते हैं तो वह बोलते हैं कि कचरा उठाने वाली गाड़ियां रोज आती है। हो सकता है कि कचरा उठाने वाली गाड़ियां उनके पास आकर हाजिरी देकर वापस चली जाती होगी। इस पर जवाब देते हुए वार्ड 7 की पार्षद सरला देवी ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी 3-4 स्ट्रीट लाइट खराब होने पर ही ठीक करने के लिए आते हैं। वार्ड के लोगों को कोई समस्या हो तो वह व्यक्तिगत रूप से मुझे फोन करें। वार्ड 61 के पार्षद तो तौफिक बहलीम ने कहा कि वार्ड नंबर 58 में शमशान के पास लाइट की समस्या है। रात के समय काफी अंधेरा है। शमशान की जमीन में काफी घास लगी हुई है। इस पर जवाब देते हुए नगर परिषद आयुक्त ने कहा कि 24 घंटे में लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करवा दी जाएगी। जेसीबी बुलवाकर घास को भी हटा दिया जाएगा।
शराब की दुकानों से बढ़ रहा अपराध
वार्ड 60 के राजेश जोया ने कहा कि विकास कार्य करवाने के नाम पर सड़कों को तोड़ दिया जाता है लेकिन उन्हें वापस नहीं बनवाया जाता। वार्ड के बाहर में सड़क पर शराब की दुकानें संचालित हो रही है। जिससे वार्ड में अपराध भी लगातार बढ़ता जा रहा है। शेड्यूल कास्ट के बच्चे जो पढ़ाई में अग्रसर थे वह भी अब नशे की लत में पढ़ते जा रहे हैं। वार्ड में बिजली के तार काफी नीचे है। कोई भी बड़ा वाहन गुजरने के साथ ही हादसा होने की संभावना बनी रहती है। आयुक्त ने कहा कि शराब की दुकानों को हटवाने के लिए जिला कलेक्टर को बताया जाएगा। बारिश के बाद सड़कों का पेचवर्क किया जाएगा।
वार्ड में स्ट्रीट लाइट नहीं
वार्ड 58 के अब्दुल रहीम ने बताया कि वार्ड में सबसे ज्यादा लोग ऐसे हैं जो मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। वार्ड में स्ट्रीट लाइट न होने के चलते हमेशा अंधेरा रहता है। जगह जगह पानी जमा होता है। चारो तरफ गंदगी रहती है। इस पर नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने जवाब देते हुए 40 से 50 स्ट्रीट लाइट खरीद कर वार्ड में लगाई जाएगी। सफाई के लिए अलग से अभियान चलाया जाएगा। 3 से 4 दिन में वार्ड का दौरा भी किया जाएगा।
लोग बोले, स्कूलों का हो विकास
वार्ड 60 के सुरेंद्र दानोदिया ने कहा कि वार्ड में आठवीं क्लास तक की एक स्कूल है। जो केवल दो कमरों में संचालित हो रही है। स्कूल के सामने ही कचरा- पात्र रखा हुआ है। वाल्मीकि मोहल्ले में आजादी के समय से चल रही स्कूल को पांचवी से आठवीं तक किया जाए। वार्ड 58 से 61 तक स्कूल के अभाव में बच्चे शिक्षा ना मिलने के कारण कचरा बीनने का काम करने लगे हैं। नगर परिषद आयुक्त के श्रवण कुमार विश्नोई ने इस बात पर जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई भामाशाह आगे आ रहे। ऐसे में आप भी इन स्कूलों के विकास के लिए एक समिति बनाएं। कुछ सहयोग आप करेंगे तो कुछ सहयोग सरकार करेगी। जन सहभागिता से शिक्षा का उत्थान हो पाएगा।
वार्ड के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर
वार्ड नंबर 60 के श्रवण कुमार दानोदिया ने कहा कि वार्ड के कई घरों में गंदा पानी आ रहा है। अंबेडकरनगर के गेट के सामने ही कचरा पात्र रख दिया। नालियों पर फेरो कवर नहीं है। पार्षद सरला दानोदिया ने इस बात पर जवाब देते हुए कहा कि कचरा पात्र वहां से हटवा दिया गया। जलदाय विभाग के एईएन श्याम सिंह ने कहा कि जलदाय विभाग कभी भी गंदे पानी की सप्लाई नहीं करता है। पानी के कनेक्शन की पाइप नालों और सीवरेज की पाइपों के नजदीक होने के कारण यह समस्या होती है कि पानी की सप्लाई में इन नालों और सीवरेज का पानी मिक्स हो जाता है। इसे जल्द ही चेक करवा लिया जाएगा।
पार्षद बोले, 2 साल से पानी की समस्या
वार्ड 61 के पार्षद तौफीक बेहलीम ने कहा कि वार्ड में 2 साल से पीने के पानी की समस्या है। पुरानी ट्यूबवेल से पूरे वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं हो पाती है। इस पर जलदाय विभाग के एईएन ने कहा कि एरिया का दौरा कर नए ट्यूबवेल के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही स्वीकृति मिलने के बाद ट्यूबवेल निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। वार्ड नंबर 60 के मोहम्मद निजामुद्दीन ने कहा कि इसमें स्कूल के सामने सड़क टूटी फूटी हुई है। वार्ड नंबर 61 के दीन मोहम्मद ने कहा कि वार्ड में कचरा उठाने वाली गाड़ियां नहीं आती है। ट्यूबवेल के पास ही गंदे पानी का नाला है। इस्लामिया स्कूल के पास ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। बारिश के दौरान पानी में करंट भी रहता है। ऐसे में हमेशा स्कूली बच्चों की जान का खतरा बना रहता है। इस बात पर जवाब देते हुए नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने कहा कि सभी समस्याएं नोट कर ली गई है। जल्द ही सभी को दुरुस्त करवा दिया जाएगा। वार्ड नंबर 4 के विक्की लखन ने कहा कि वार्ड में सड़कें नहीं हैं। पार्षद पट्टों की फाइल नहीं लेते हैं। इस पर नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने पार्षद छोटेलाल को कहा कि फाइल लेकर कल नगर परिषद आएं। कार्यक्रम में जलदाय विभाग के एईएन श्याम सिंह, बिजली विभाग के जेईएन नितेश चौधरी, वार्ड नंबर 4 पार्षद छोटेलाल, वार्ड नंबर 58 पार्षद मनीष, वार्ड नंबर 8 पार्षद नवीन अग्रवाल, वार्ड नंबर 60 पार्षद सरला दानोदिया, वार्ड नंबर 61 पार्षद तौफिक बहलीम मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.