अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी की बैठक का. रुघाराम की अध्यक्षता में शाहजहांपुर बाॅर्डर पर हुई। मीटिंग दुगोली गांव के शहीद भगवानाराम, किसान आंदाेलन में जान गंवाने वाले किसानों व अन्य शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी। मीटिंग में किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष का. पेमाराम, राज्य सचिव छगन चौधरी ने किसान आन्दोलन पर रिपोर्ट पेश की।
कृषि कानून वापस लेने के बाद समर्थन मूल्य की गारंटी, शहीद किसानों को मुआवजा, किसानों पर लगे मुकदमे वापस लेने, बिजली नियामक विधेयक वापस लेने सहित अन्य मांगाें पर सहमति दी। किसान सभा के जिला सचिव सागर खाचरिया ने सीकर जिला की रिपोर्ट प्रस्तुत की। खाचरिया ने कहा कि सीकर जिले में किसान सभा की सदस्यता कर सभी गांवों और कस्बों में किसान सभा का गठन जनवरी माह तक कर दिया जाएगा।
फरवरी में तहसीलों के सम्मेलन किया जाएगा। उसके बाद किसान सभा का चुनाव होगा। किसान आन्दोलन को लेकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम ने कहा कि सरकार सभी मांगें माने जाने तक आन्दोलन जारी रहेगा। भगवान सहाय ढाका, महावीर सिंह, रामप्रसाद जांगिड़, केशाराम धायल, रोशन लाल गुर्जर, रूड़सिंह महला, रामरतन बगड़िया, भागचंद, महेन्द्र सिंह शेखावत, हेमाराम, महेन्द्र ताखर, किशन आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.