सीकर एसीबी टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने आज सीकर के खाटूश्यामजी नगरपालिका के जेईएन के 2 दलाल को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। हालांकि कार्रवाई की भनक लगते ही जेईएन खुद 3 गाड़ियों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिसकी तलाश में नाकाबंदी भी करवाई गई। लेकिन जेईएन का कुछ पता नही चल पाया। वहीं जेईएन के कमरे से एसीबी टीम को पांच लाख रुपए भी मिले हैं। फिलहाल जांच जारी है।
सीकर एसीबी डीएसपी राजेश जांगिड़ ने बताया कि पिछले शुक्रवार को सीकर ऑफिस एक परिवादी आया। जिसने बताया कि वह नगरपालिका खाटूश्यामजी क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करता है। जिसके लगभग 16 लाख रुपए के बिल बकाया है। जिसकी एवज में नगरपालिका का जेईएन दिनेश मीणा डेढ़ लाख रुपए मांग रहा है। सबसे पहले शिकायत का सत्यापन करवाया गया। शुक्रवार को ही जेईएन दिनेश के जरिए 50 हजार रुपए ले लिए। और कहा कि सोमवार को परिवादी की एमबी और फाईल कर देगा। सोमवार को परिवादी लेट आए।
आज जेईएन ने ठेकेदार के किए हुए काम को जाकर देखा। और बचे हुए रुपए दलाल मगनलाल को देने की बात कही। इसी दलाल ने शुक्रवार को 50 हजार रुपए लिए थे। जैसे ही परिवादी ने दलाल मगनलाल और पूरण को पैसे दिए। तुरंत दलाल मगनलाल को रंगेहाथ पकड़ लिया। दिनेश मीणा भी उस समय आसपास ही था। लेकिन जैसे ही उसे कार्रवाई की भनक लगी। तो वह तुरंत वहां से फरार हो गया। जिसने रास्ते में 2 - 3 गाड़ियों को टक्कर भी मारी। टक्कर की वजह से दिनेश मीणा की गाड़ी को भी नुकसान हुआ। दिनेश मीणा को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी करवाई गई। लेकिन वह पकड़ में नही आ सका।
सीकर एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई खाटूश्यामजी में तोरणद्वार के पास की। जेईएन दिनेश खाटूश्यामजी में ही एक होटल में रहता था। जहां से भी एसीबी ने करीब 5 लाख रुपए बरामद किए हैं। फिलहाल जेईएन दिनेश की तलाश जारी है। जेईएन दिनेश का ट्रांसफर भी हो चुका था। लेकिन वह ट्रांसफर पर स्टे लेकर आ गया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.