पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए किसानों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के सामने उपवास रखा। सीकर जिला संयुक्त किसान मोर्चा प्रवक्ता बीएल मील ने बताया कि वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार किसान नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाकर षडयंत्र पूर्वक आंदोलन को समाप्त करना चाहती है। आंदोलनरत किसानों को आतंकवादी, उग्रवादी बताकर आंदोलन को पाकिस्तानी-चाइनीज फंडिंग होने के झूठे बयान दिए।
धरने और उपवास में जनवादी लेखक संघ के जिलाध्यक्ष गणेश बेरवाल, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष झाबर सिंह घौसल्या, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह जाखड़, सीटू महामंत्री सोहन भामू, संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पूरणमल सुंडा, पूर्व बार अध्यक्ष झाबर सिंह काजला, महावीर सिंह जांगू, माकपा तहसील सचिव अब्दुल कयूम कुरैशी, अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा जिलाध्यक्ष रतन सिंह पिलानिया, पूर्व प्रधान उस्मान खान, रालोपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह डोरवाल, सचिन पिलानिया, हरि नागा, बृजमोहन सुंडा, महापंचायत के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह मील, पूर्व उपप्रधान चोखाराम बुरड़क, सीटू जिला सचिव बृजसुंदर जांगिड़ मौजूद रहे।
उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी
26 जनवरी को लालकिले में उत्पात मचाकर किसान आंदोलन को बदनाम करने के प्रयासों की उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी। षड्यंत्र में शामिल दीप सिधू की भाजपा नेताओं के साथ सांठगांठ है। उसकी भाजपा नेताओ के साथ फोटो भी है। वक्ताओं ने कहा की किसान नेता राकेश टिकैत के आंसू अब समन्दर बन रहे हैं। देशद्रोही किसान नहीं बल्कि बीजेपी के वो नेता है, जिनके साथ इस देश के बैंकों से हजारों-लाखों करोड़ रुपए लेकर भागने वाले माल्या-मोदी-मेहुल चौकसी भाग गए।
शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए 2 फरवरी से गांवो से क्रमिक जत्थे जाएंगे। इसके लिए किसान नेताओ ने अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी है। कूदन, बिडोली, लालासी, कासली, पिपराली, जस्सी का बास, गुंगारा, किसान कॉलोनी, जाट कॉलोनी, सूरजमल नगर सहित शहर की अन्य कॉलोनियों से क्रमिक रूप से किसान जत्थे जाएंगे।
किसानों के समर्थन में सेवादल का उपवास
महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस पर किसानों के समर्थन में कांग्रेस सेवादल ने अहिंसा सर्किल पर एक दिवसीय उपवास रखा। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटड़ ने बताया कि सीकर शहर ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष रविकान्त तिवाङी, लक्ष्मणगढ ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष बुन्दु खान राजास,नेछवा ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष नंदू सिंह शेखावत, अजीतगढ ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष मोहनलाल बुनकर, खंडेला ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष गोकुल मांडिया, पिपराली ब्लाॅक सेवादल अध्यक्ष अनिल कुमावत, गजानन्द यादव आदि मौजूद रहे।
किसानों ने उपवास रखकर विरोध जताया
किसानों ने शाहजहांपुर बॉर्डर पर उपवास रखा। राजाराम अमराराम, राम रतन बगड़िया, अमरजीत फौजी, करण वर्मा, सतीश शर्मा, महेश, रमजान चौधरी, सलीम मेवात, कैलाश मीणा, सुमेर सिंह, अनिल सागवान, सुनील यादव, मुकेश यादव, जगदीश सतपुरा, सतवीर सतपुरा शामिल रहे। बॉर्डर पर अमरजीत फौजी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भूतपूर्व सैनिक भी दिन-रात सेवा कर रहे हैं।
पॉजिटिव- कहीं इन्वेस्टमेंट करने के लिए समय उत्तम है, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन अवश्य लें। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा। किसी नजदीकी संबंधी द्वारा शुभ ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.