युवक को गाड़ी में पटककर ले गए बदमाश:शराब ठेके पर लाठी-सरियों से की जमकर पिटाई, पिता और भाई ने बचाया

सीकर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मारपीट में युवक हुआ घायल। - Dainik Bhaskar
मारपीट में युवक हुआ घायल।

युवक को बोलेरों सवार बदमाश उठाकर ले गए और जमकर मारपीट की। युवक के पिता और भाई ने उसे छुड़वाया। पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीकर के धोद थाने में मामला दर्ज किया गया है।

धोद थाने में नागवा के रहने वाले जगमाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह गांव जा रहा था। गांव के चौक पर पीछे से कैंपर गाड़ी में राजू, सुरेन्द्र, पवन कुमार और दो अन्य लोग आए और उसे जबरदस्ती गाड़ी में डाल दिया। बदमाशों ने लाठी और सरियों से पीटना शुरू कर दिया। बदमाश उसे नागवा शराब ठेके तक ले गए। वहां पर भी सभी ने मिलकर मारपीट की।

जगमाल सिंह ने बताया कि बदमाश उसे शराब के ठेके के अंदर ले गए। सभी ने उसे जबरन शराब पिलाई और मोबाइल भी छीन लिया। उसके बाद पिता रणवीर सिंह को मामले की जानकारी मिली तो वह बड़े भाई के साथ शराब के ठेके पर पहुंचे। उन्होंने बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। युवक के सिर, हाथ और पैर में कई जगह चोट आई है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक मशरूफ कर रहे है।