गुरुकृपा कॅरिअर इंस्टीट्यूट सीकर के पूर्व छात्र गौरव बुडानिया ने आरएएस-2018 में 12वीं रैंक हासिल की है। गाैरव ने अपने पिता कबीरसर-चूरू के वरिष्ठ अध्यापक रामप्रताप सिंह बुडानिया व ताऊ स्व. श्रवण कुमार बुडानिया का सपना साकार किया है। गौरव ने आईआईटी (बीएचयू) से स्नातक की पढ़ाई पूर्ण की है। गौरव अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, ताईजी, भैया-भाभी, जीजी-जीजाजी, भाई राहुल, शिक्षक रघुवीर, आइएएस
रामनिवास बुगालिया और अपने समस्त मित्रगणों को देते हैं। गौरव बुडानिया ने बताया 11वीं में आईआईटी जेईई की तैयारी करने के लिए गुरुकृपा कॅरिअर इंस्टीट्यूट में आए और 12वीं के साथ जेईई मेंस में चयन हो गया। गुरुकृपा कॅरिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप बुडानिया ने इसे गुरुकृपा के अथक प्रयास व संस्कारों की जीत कहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.