लोगों की दुल्हन बनकर उनके घर से नकदी और गहने लूटने वाली प्रिया बाजिया असल में महाराष्ट्र के शाहिदपुरा की गुरप्रीत कौर निकली। मां अंजलि का असली नाम कंवलजीत कौर निकला। प्रिया का पिता बनने वाला ओम प्रकाश असल में दलाल है, जो मां-बेटी के लिए जरूरतमंद रिश्ता तलाश कर उसकी शादी करवाता है। मौका देखकर सामान समेटकर फरार हो जाते है।
बता दें कि नेछवा के गाड़ोदा तन के प्रेमचंद ने मामला दर्ज कराया है कि मनोज उर्फ पप्पू ने ओमप्रकाश की बेटी प्रिया से शादी कराई। शादी के कुछ दिनों बाद ही वह घर से नकदी, जेवर लेकर फरार हो गई। जबकि, दूधवा के सिकंदर गोस्वामी से भी प्रिया उर्फ गुरप्रीत कौर ने कोर्ट में शादी की थी। शादी कराने के लिए दो लाख 27 हजार रुपए दलाल ओम प्रकाश को दिया था। गुरप्रीत को भी उसने 8 से 10 बार 10 हजार रुपए फोन पे किया।
वहीं, मामले की जांच कर रहे ASI दशरथ सिंह का कहना है कि ठगी के शिकार लोगों को पता लगा कि अंजलि उर्फ कंवलजीत कौर ओम प्रकाश के साथ पिपराली मोड़ पर एक मकान में रह रहे हैं। इस पर बढ़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने कंवलजीत कौर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.