लेटलतीफी:एलडीसी भर्ती-2018 में एसटी वर्ग के 603 व प्रतीक्षा सूची के 690 पदों पर 3 साल बाद भी नियुक्ति नहीं दी

सीकर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • कम किए गए पदों व प्रतीक्षा सूची वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला

एलडीसी भर्ती 2018 को लगभग तीन साल से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन अभी तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई। एलडीसी भर्ती 2018 में कम किए गए जनरल, ओबीसी, एसटी वर्ग के 603 पदों की प्रतीक्षा सूची के करीब 690 पदों के दर्जनभर विभागों के लगभग दो सौ अभ्यर्थियों को अभी भी नियुक्ति नहीं मिली। प्रशासनिक सुधार विभाग ने ऐसे विभाग आबंटित किए, जिनमें पोस्ट खाली नहीं है। इससे अभ्यार्थियों को मानसिक एवं आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।राजस्थान एलडीसी संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राधे मीणा ने बताया कि जिन विभागों में पहले खाली सीट नहीं होने पर भी उन्हें विभाग आबंटित कर दिया जाता है।

सामान्य, ओबीसी एवं एसटी वर्ग के कम किए गए 603 पदों का परिणाम जारी हुए लगभग सात माह बीत गए। इसी तरह प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को भी लगभग चार माह परिणाम जारी हुए हो गए, लेकिन अभी तक सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई। कम किए गए 603 पदों एवं प्रतीक्षा सूची के लगभग एक दर्जन विभागों के दो सौ अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है।

अभ्यर्थियाें काे इन विभागाें में नहीं दी गई नियुक्ति
कॉलेज आयुक्तालय विभाग, समेकित बाल विकास सेवाएं विभाग, राज्य बीमा एवं प्राविधिक विभाग, उपभोक्ता प्रतिशोध विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, चूरू कलेक्ट्रेट, बूंदी कलेक्ट्रेट, बाड़मेर कलेक्ट्रेट, भूजल विभाग, पेंशन विभाग, पशुपालन विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पुरातात्विक विभाग, खनन विभाग, निदेशालय प्राविधिक शिक्षा (प्रशिक्षण) विभाग, महानिदेशालय कारागार समेत अन्य कई विभागों में अभी तक सैकड़ों अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई।