पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया ने ऊंट पर बैठकर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया था। वहीं अब सीकर सेवादल ने भी ऊंट गाड़ी के जरिए सभी ब्लॉक में घूम घूमकर किसानों के समर्थन में पर्चे बांटे और लोगों को जागरूक किया। इसकी शुरूआत लक्ष्मणगढ़ से की गई।
किसानो के समर्थन में सेवादल ब्लॉक अध्यक्षों की अगुवाई में शहर, गांव—गांव ढाणी में जाकर कृषि कानून काला कानून क्यों है इसके पर्चे बांटकर लोगों को जागरुक कर रही है। किसान, व्यापारी, आमजन लोगों को मंडी में होने वाली किसान सभा में आने के लिए पीले चावल बांटे गए। तथा कल किसानो द्वारा सीकर कृषि मंडी मे की जा रही सभा के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा आने को न्यौता दिया गया।
सेवादल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटड़ ने बताया की लक्ष्मणगढ़ से ऊंट गाड़ी को प्रधान मदन सेवदा और नगर पालिका चैयरमैन मुस्तफ़ा कुरैशी, उप चैयरमैन बनवारीलाल पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाटङ ने बताया की कृषि कानून में एमएसपी लागू नही किया गया, इसमें कंपनी व्यापारी के लिए अनलिमिटेड स्टाॅक की व्यवस्था कर दी है, इससे काला बाजारी बङे स्तर पर होगी, इस कानून में किसान व कंपनी मे विवाद होने पर किसान सिविल न्यायालय नही जा सकता, इससे किसान मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी।
सेवादल नेछवा अध्यक्ष नन्दु सिंह शेखावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कस्वां, पार्षद पवन बुटोलिया, नरेन्द्र भङिया, गणेश जोशी, संजीव भानुका, हरफुल गोदारा, पंचायत समिति सदस्य राकेश वर्मा, कुलदीप ढाका, आशिफ गौरी, विमल चिरानियां, सुरेन्द्र रुहेला, पवन सैनी, सतवीर सिंह शेखावत, श्रवण चौधरी, राजवीर सिंह शेखावत, कुलदीप बाटङ, मनोहर नैण, प्यारेलाल बाटङ, कुरडाराम धाभाई, साजिद तगाला, जाफर महामंत्री, दीपक पाडेंय, पार्षद फयाज, भगवानदत सैनी, याकूब बेहलिम, लालचन्द झाझोटिया, सलीम सदर, सुलतान यालसर, पूर्णमल नरोदङा सहित काफी कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.