सीकर में अवैध बजरी ले जाते 2 डंपर जब्त:खनिज विभाग ने दोनों पर 4.55 लाख का लगाया जुर्माना

सीकर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस और DST ने संयुक्त कार्रवाई कर दोनों डंपरों को जब्त किया।

सीकर सदर थाना पुलिस और DST ने संयुक्त कार्रवाई कर बजरी से भरे दो डंपर जब्त किए हैं। खनिज विभाग की ओर से दोनों पर 4.55 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दोनों डंपरों को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया गया है।

DST सीकर के इंचार्ज एसआई हेमराज ने बताया कि सांवली सर्किल पर अवैध बजरी से भरे दो डंपरों के होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों डंपरों के कागज को देखा। लेकिन ड्राइवर के पास डाक्यूमेंट नहीं था। जिसके बाद पुलिस दोनों डंपर को जब्त कर थाने लेकर आई। पुलिस ने खनिज विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। खनिज विभाग के कार्य निदेशक अरुण वर्मा ने बताया कि दोनों डंपर चालकों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। इसके साथ ही एक डंपर पर 2 लाख 25 हजार और दूसरे डंपर पर 2 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।