करोड़ों दान आता फिर भी VIP दर्शन कराकर जेब भरते:विधायक बोले, खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी की लापरवाही से हुआ हादसा

सीकर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
विधायक कार्यकर्ताओं के साथ बैठे धरने पर।

सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में एकादशी के मौके पर मची भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत के बाद आक्रोश रैली निकाली गई। दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह ने मंदिर कमेटी पर आरोप लगाया कि, श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण इस तरह का हादसा हुआ। अगर मंदिर कमेटी सदस्य भीड़ को देखते हुए दर्शनों की उचित व्यवस्था करते तो ऐसा हादसा नहीं होता।

दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि करोड़ों रुपए दान आने के बाद भी मंदिर प्रशासन केवल VIP दर्शनों के नाम पर जेब भरने का काम कर रहा है। विधायक ने मंदिर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर तक रैली निकाली। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंदिर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जब कार्यकर्ता मंदिर कमेटी के ऑफिस पहुंचे तो वहां पर ताला लगा हुआ था। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए बाहर लगे ताले को तोड़ दिया और धरने पर बैठ गए।

VIP दर्शन बंद करने की मांग
दांतारामगढ़ विधायक ने बताया कि दूर दराज से श्रद्धालु अपने श्याम की एक झलक पाने के लिए पहुंचते है। लेकिन मंदिर प्रशासन इतनी भीड़ को देखते हुए भी पुख्ता इंतजाम करने में फेल रहा है। उन्होंने कमेटी पर आरोप लगाया कि श्याम बाबा के दर्शन के लिए यहां पर VIP दर्शन प्रणाली चलती है। VIP दर्शन के जरिए जमकर लूट खसोट मचाई जा रही है। ऐसे में उन्होंने मांग की कि मंदिर में चलने वाली VIP दर्शन प्रणाली को खत्म किया जाए ताकि आम आदमी आराम से दर्शन कर सकें।

ये भी पढ़ें

मरने वालों में एक महिला जयपुर की; भीड़ कंट्रोल करने तैनात नहीं थी पुलिस, SHO सस्पेंड