• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Sikar
  • Mother in law And Daughter in law Attacked With Sharp Weapons, Two Fingers Of A Woman Were Cut Off, Both Women Referred To Jaipur

लूट के लिए सास-बहू की बेरहमी से हत्या:धारदार हथियार से चेहरे पर किए कई वार, अंगुलियां भी काटी; लाखों का सामान लेकर भागे

सीकरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सीकर जिले में मंगलवार शाम एक व्यापारी के घर में हथियारबंद बदमाशों ने सास-बहू की हत्या कर दी। बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसे थे। घर में मौजूद सास-बहू से सामना होने पर बदमाशों ने उनके चेहरे पर कई वार करने के साथ ही दो अंगुलियों को भी काटकर अलग कर दिया। महज 15 मिनट में बदमाश अलमारी में रखे लाखों रुपए के गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है।

नीमकाथाना एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव ने बताया कि कोटडी गांव में रहने वाली सास रामेश्वर देवी (70) और बहू संतोष (45) की हत्या की गई है। मंगलवार शाम सास-बहू घर में थी। रोज की तरह सुरक्षा के लिए उन्होंने मकान के मेन गेट पर ताला लगा रखा था। शाम करीब साढ़े छह बजे हथियारबंद बदमाश दीवार कूदकर अंदर घुसे। सास-बहू पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरने के बाद बदमाश अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और नकदी लूटकर ले गए।

पति लौटा तो चला पता
हार्डवेयर व्यापारी पति पूरणमल कुमावत शाम करीब पौने सात बजे घर लौटा। रोज की तरह घर के मेन गेट पर ताला लगा था। गेट खुलवाने के लिए कहने पर भी अंदर से कोई जबाव नहीं मिला। दीवार कूदकर अंदर जाकर देखा तो पत्नी और बहू लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़े मिले। कमरे में खून ही खून फैला था औार सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे गहने और नकदी भी गायब थे। व्यापारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सास-बहू की सास चलते देखकर तुरंत हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां रास्ते में रामेश्वर देवी ने दम तोड़ दिया। वहीं, इलाज के दौरान हॉस्पिटल में संतोष की मौत हो गई।

धारदार हथियार से वार, अंगुली भी काटी
पीड़ित व्यापारी पूरणमल का कहना है कि साढ़े छह बजे उसने पत्नी से बात हुई थी, तब तक सब ठीक था। बहू संतोष देवी का पति राजेश महाराष्ट्र में टाइल्स का व्यापार करता है। छोटा बेटा विकेश सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। 1 दिसम्बर को शादी के बाद वह सूरत चला गया था। बदमाशों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। गहने-नकदी लूटने के लिए घुसे बदमाशों ने दोनों को धारदार हथियार से मारा। पत्नी रामेश्वर के सिर के पीछे की तरह वार किया और उसकी दो अंगुली भी हाथ से काटकर अलग कर दी।